अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा, ‘मैं फुटबॉल का भगवान नहीं’

कोलकाता में माराडोना ने अपने नाम पर बनी प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान कहा कि वह एक साधारण फुटबॉल खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें ‘फुटबॉल का भगवान’ कहना ठीक नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

कोलकाता में अर्जेटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने 11 दिसंबर को कहा कि वह एक साधारण फुटबॉल खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें ‘फुटबॉल का भगवान’ कहना ठीक नहीं।

साल 1986 में अर्जेटीना को विश्व कप खिताब दिलाने वाले माराडोना तीन दिवसीय दौरे पर 10 दिसंबर को कोलकाता पहुंचे।

इस कार्यक्रम में 1986 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए माराडोना की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसे एक पार्क में रखा जाएगा, जिसका नामकरण भी उनके नाम पर होगा। वर्ल्ड कप 1986 चैंपियन माराडोना ने कहा, “यहां मेरी प्रतिमा का होना शानदार है।” माराडोना को 19 सितंबर को भारत आना था, लेकिन उनका दौरा कई बार स्थगित हुआ।

उत्तर कोलकाता क्लब में चैरिटी कार्यक्रम के दौरान लगभग एक हजार के आसपास लोग उनकी झलक पाने पहुंचे। माराडोना ने 11 कैंसर पीड़ितों को 10-10 हजार रुपये के चेक सौंपे और एसी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

माराडोना 12 दिसंबर को एक फुटबाल सहायतार्थ मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खेलेंगे। यह मैच बारासात में खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia