ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान तबाह हो जाएगा.. जवाबी हमले पर इजराइल के रक्षा मंत्री ने दी धमकी
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी, जिसके विस्फोटों से यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर रात के आसमान में रोशनी हो गई। इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में रहने का आग्रह किया है।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान तबाह हो जाएगा। सेना प्रमुख के साथ एक आकलन बैठक के बाद रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, ‘‘हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ इस बीच इजराइल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शुक्रवार सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल के हमले के बाद ईरान ने शनिवार अहले सुबह इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किये। ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसके सशस्त्र बलों पर इजराइल के कई हमलों के बाद हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, इजरायल ने प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने और शीर्ष जनरलों और वैज्ञानिकों को मारने के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। इजरायल ने साथ ही देश में पहले से गोपनीय तरीके से लाए गए ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया। संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के राजदूत ने कहा कि हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी, जिसके विस्फोटों से यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर रात के आसमान में रोशनी हो गई।इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में रहने का आग्रह किया है।1
इजरायल और ईरान दोनों ने कहा कि उनके हमले जारी रहेंगे, जिससे पश्चिम एशिया में लंबे समय तक एक और संघर्ष के जारी रहने की आशंका बढ़ गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनका उद्देश्य इजरायल के लिए किसी भी ईरानी खतरे को खत्म करना है, साथ ही उन्होंने ईरान के नागरिकों से अपने नेताओं के खिलाफ उठ खड़े होने का भी आग्रह किया।
इजरायल के हमलों से अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर आगे की बातचीत भी संदेह के घेरे में आ गई है। दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में वार्ता होनी थी। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने शनिवार को कहा कि देश पर इजरायली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है। बाघेई ने कहा, ‘‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा। इजराइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य’’ करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं।’’
हालांकि, उन्होंने यह कहने से परहेज किया कि वार्ता रद्द कर दी गई है। ईरान की न्यायपालिका द्वारा संचालित मीज़ान समाचार एजेंसी ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘रविवार की वार्ता के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को एक संदेश में कहा,‘‘ हम उन्हें इस अपराध के बाद बच कर नहीं निकलने देंगे।’’
ईरान ने शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की। शनिवार सुबह ईरान के लोगों को सरकारी टेलीविजन पर इजराइल पर हमलों की बार-बार क्लिप दिखाई गई, साथ ही लोगों के खुशी मनाते और मिठाइयां बांटने के वीडियो भी दिखाए गए। इजरायल की सेना ने कहा कि शनिवार तड़के मृत सागर के पास और अधिक ड्रोनों को रोका गया। ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है।
इस बीच, शनिवार आधी रात के बाद मध्य तेहरान में विस्फोटों और ईरानी हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा लक्ष्यों पर की गई गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी है, साथ ही ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने ‘तेहरान के क्षेत्र में’ हवाई सुरक्षा सहित दर्जनों लक्ष्यों पर रात भर हमले किए।
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी हवाई रक्षा प्रणाली ईरान की ओर से इजरायल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है।कई देशों ने इजरायल के हमले की निंदा की है साथ ही दोनों पक्षों से तत्काल तनाव कम करने का आग्रह किया। इजरायल लंबे समय से इस तरह के हमले की धमकी दे रहा था। इजरायल ने जिन स्थानों पर हमला किया उनमें नतांज में ईरान का मुख्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र शामिल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia