पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल बाजवा का कार्यकाल 3 साल बढ़ाया

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 3 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। यह जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी की गई।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान सरकार ने अपने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। कमर जावेद बाजवा ने 29 नवंबर 2016 को पाक सेना की कमान संभाली थी। उन्होंने जनरल राहिल शरीफ का स्थान लिया था। बाजवा के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुहर लगाई थी। कहा जाता है कि बाजवा कश्मीर मुद्दों के जानकार माने जाते हैं।

बाजवा की नियुक्ति के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के मीडिया चैनलों पर कई सैन्य विशेषज्ञों ने इस बात को स्वीकार किया था कि इस नियुक्ति में किसी चीज ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो वह है कि बाजवा का नियंत्रण रेखा पर अनुभव।


हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में इस बात के संकेत दिए गए थे कि बाजवा का कार्यकाल बढ़ायाजा सकता है। कहा गया था कि इमरान खान की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान जनरल बाजवा की मौजूदगी काफी अहम मानी गई थी और इसी के बाद कयास लगे थे कि उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia