अमेरिका में कोरोना वायरस से कोहराम! 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब ढाई लाख संक्रमित आए सामने, 3 हजार लोगों की गई जान

अमेरिका में 7 दिन के औसत मामलों की संख्या 2,09,000 की रिकॉर्ड उंचाई तक पहुंच गई। अप्रैल के बाद पहली बार 7 दिन में औसत मौतों की संख्या 2,400 हुई है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, अमेरिका में 1,08,000 से अधिक लोग बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में एक दिन में 2.44 लाख लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दैनिक मामलों की सबसे बड़ी संख्या का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है और बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीन के वितरण की तैयारी में है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के शनिवार के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 2,44,011 नए मामले और 3,013 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 1,60,45,596 और मौतों की संख्या 2,97,789 हो गई है।

अमेरिका में अब 7 दिन के औसत मामलों की संख्या 2,09,000 की रिकॉर्ड उंचाई तक पहुंच गई है और अप्रैल के बाद पहली बार 7 दिन में औसत मौतों की संख्या 2,400 हो गई है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में 1,08,000 से अधिक लोग बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। महामारी शुरू होने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। लिहाजा यहां के अस्पतालों और मेडिकल सेंटर्स बहुत ज्यादा दबाव में है।


फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने शुक्रवार को जर्मन कंपनी बायोएनटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर की साझेदारी में बने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए हरी झंडी दे दी। यह अमेरिका में पहला टीका है।

टीके को हरी झंडी मिलने के बाद देश में वैक्सीन को वितरित करने और 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए इसका उपयोग करने का काम शुरू हो जाएगा। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि वैक्सीन का पहला शिपमेंट सोमवार से राज्यों में पहुंचना शुरू हो जाएगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia