एक आजाद फिलीस्तीन की भारत को उम्मीद: पीएम मोदी

पीएम मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। रामल्लाह में पीएम मोदी को फिलिस्तीन के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ से सम्‍मानित किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन से फिलिस्तीन पहुंचे, जहां रामल्लाह में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति हेडक्वार्टर में अल-मुकाता कंपाउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रामल्लाह पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मजार पर चादर चढ़ाई।

यासर अराफात की मजार पर जादर चढ़ाने के बाद पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक खत्म होने के बाद राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ सम्मान से नवाजा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी मित्रता और भारत के समर्थन को नवीनता प्रदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने कहा, “इस यात्रा में अबू अमार के मकबरे पर श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला। अबू अमार अपने समय के शीर्षस्थ नेताओं में से थे। फिलिस्तीन संघर्ष में उनकी भूमिका बेमिसाल है। अबू अमार भारत के भी एक अच्छे दोस्त थे। उनको समर्पित संग्रहालय का भ्रमण भी मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। मैं अबू अमार को एक बार फिर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत, फिलिस्तीन के शांतिपूर्ण तरीके से जल्द एक संप्रभू, स्वतंत्र देश बनने की आशा करता है। उन्होंने आगे कहा, “महमूद अब्बास और मैंने, हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचार-विमर्श किया है, जिसका संबंध फिलिस्तीन की शांति, सुरक्षा और शांति प्रक्रिया से है।” पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की उम्मीद करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा मानना है कि आखिर में फिलिस्तीन के प्रश्न का स्थायी जवाब ऐसी वार्ता और समझ में ही निहित है, जिसके जरिए शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहने का रास्ता मिल सके।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia