इजरायल और ईरान में भारतीय दूतावास की नई एडवाइजरी, अपने लोगों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए

भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

इजरायल और ईरान में भारतीय दूतावास की नई एडवाइजरी, अपने लोगों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए
i
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल और ईरान में भीषण होते संघर्ष के बीच दोनों देशों में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही दोनों देशों में भारतीय दूतावास ने किसी भी आपात स्थिति में अपने नागरिकों के लिए टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। एडवाइजरी में भारतीयों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने और हमलों के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

इजरायल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों तथा होम फ्रंट कमांड की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। परामर्श में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने, देश के भीतर सभी अनावश्यक यात्राओं से बचने तथा निर्दिष्ट सुरक्षा आश्रयों के निकट रहने का आग्रह किया गया है। इसमें भारतीय नागरिकों को आपात स्थिति में दूतावास के फोन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392, या ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।


वहीं ईरान में भी भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क विवरण जारी किया है और भारतीयों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने और देश पर इजराइल के हमलों के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। ईरान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "दूतावास का आपातकालीन संपर्क विवरण: +98 9128109115; +98 9128109109 है।"

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया। ईरान ने इजरायइल द्वारा उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमले के बाद जवाबी हमले किए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia