भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या, पठानकोट हमले का था मास्टरमाइंड

अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सियालकोट में राशित लतीफ की गोली मारकर हत्या की है। राशिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी राशित लतीफ की पड़ोसी देश पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में लतीफ की गोली मारकर हत्या की है। आपको बता दें, राशिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। एनआईए ने यूएपीए के तहत राशिद के खिलाफ केस दर्ज किया था। वो भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था।

शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 16 सालों तक बंद रहा था। शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुंजरावाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था और वो भारत में जैश-ए-मोहम्मद का हैंडलर था और उसकी जिम्मेदारी भारत में आतंकियों की भर्ती करना था। शाहिद लतीफ ने सियालकोट से हमले को कॉर्डिनेट किया था और इसे अंजाम देने के लिए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।


शाहिद लतीफ़ को नवंबर 1994 में गैरकानूनी (गतिविधियाँ) रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था, और मुकदमा चलाया गया और अंततः जेल में डाल दिया गया। भारत में सजा काटने के बाद, उसे 2010 में वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया। लतीफ़ पर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण का भी आरोप था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia