ईरान ने 'जासूसी' के आरोप में ब्रिटिश उप राजदूत को किया गिरफ्तार, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने किया इनकार

पश्चिमी मीडिया ने गिरफ्तार ब्रिटिश राजनयिक की पहचान ईरान में ब्रिटेन के उप राजदूत जाइल्स व्हाइटेकर के रूप में की है। हालांकि, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने ऐसी घटना से इनकार करते हुए कहा है कि ब्रिटिश राजनयिक की गिरफ्तारी की खबर पूरी तरह से झूठ है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में मिट्टी के नमूने एकत्र करने जैसी गतिविधियों का हवाला देते हुए जासूसी करने के आरोप में ब्रिटिश उप राजदूत और कुछ अन्य विदेशियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने खबरों से इनकार किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईआरएनए के हवाले से बताया है कि आईआरजीसी इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, आईआरजीसी ने ब्रिटिश उप राजदूत समेत विदेशी दूतावासों के कुछ राजनयिकों की पहचान की है, जो अपने राजनयिक मिशन को अंजाम देने के बजाय ईरान में जासूसी कर रहे थे।


रिपोर्ट में कहा गया है कि "ब्रिटिश उप राजदूत अपने परिवार के साथ एक पर्यटक के रूप में शाहदाद रेगिस्तान (मध्य ईरान में) गए थे, लेकिन जैसा कि रिकॉर्ड की गई तस्वीरों से पता चलता है, वह इस क्षेत्र में मिट्टी के नमूने एकत्र कर रहे थे।"

इस बीच पश्चिमी समाचार आउटलेट्स ने गिरफ्तार ब्रिटिश राजनयिक की पहचान ईरान में ब्रिटिश दूतावास में मिशन के उप प्रमुख जाइल्स व्हाइटेकर के रूप में की है। हालांकि, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने ऐसी घटना से इनकार करते हुए कहा है कि ईरान में एक ब्रिटिश राजनयिक की गिरफ्तारी की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia