अमेरिका से तनाव के बीच ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एअर इंडिया-इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
ईरान ने देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया। भारतीय विमानन कंपनियों एअर इंडिया और इंडिगो ने हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, 18 दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच, अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला करने की चर्चा भी हो रही है। ईरान में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत भी इस पर नजर बनाए हुए है। बदतर होते हालात के कारण ईरान को अपने एयरस्पेस को भी बंद करना पड़ा है। ईरान ने देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया।
इस संदर्भ में, भारतीय विमानन कंपनियों एअर इंडिया और इंडिगो ने हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

एअर इंडिया ने गुरुवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान के एयरस्पेस बंद होने के कारण उनकी उड़ानें अब वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे कुछ उड़ानें देरी का शिकार हो सकती हैं। एअर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि “ईरान में हालात लगातार खराब हो रहे हैं, और एयरस्पेस बंद होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर हम वैकल्पिक रूट अपना रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है।” इसके साथ ही, जिन उड़ानों का रूट बदलना संभव नहीं था, उन्हें कैंसिल कर दिया गया है।
कंपनी ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ानों का फ्लाइट स्टेटस चेक करें। कंपनी ने कहा, “हम इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।"
इसी तरह, इंडिगो एयरलाइंस ने भी ईरान के एयरस्पेस बंद होने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की। इंडिगो ने कहा, “ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद करने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।” एयरलाइन ने इस घटना को अपने नियंत्रण से बाहर बताते हुए प्रभावित यात्रियों से माफी मांगी और उन्हें लचीले रीबुकिंग विकल्प के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी।
रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान में स्थिति तब और गंभीर हो गई जब सरकार ने अपने देश से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia