ईरान ने इजरायल पर दागीं सैकड़ों मिसाइलें, कई शहरों में धमाके, UN महासचिव ने हमला रोकने की अपील की
इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लाइन के खिलाफ शुक्रवार देर रात ईरान ने ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया, उत्तरी इजरायल में ईरान की ओर से सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया गया।

ईरान पर इजरायली हमले के बाद आज ईरान ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन से हमले किए हैं। खबरों की मानें तो यह तेहरान द्वारा 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' अभियान के तहत किया गया है। यह हमला हाल ही में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के सीधे जवाब में किया गया है, जिसमें प्रमुख ईरानी सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।
उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ईरान और इजरायल से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। गुटेरेस ने कहा कि परमाणु स्थलों पर बमबारी और फिर ईरान का पलटवार, यह रोकने का समय आ गया है।
ईरान की सेना ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद राजधानी तेहरान में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर खुशी मनाने उतरे। इजरायली मीडिया के अनुसार, ईरान के हमले में एक महिला की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़कों पर जश्न मनाते हुए नजर आईं।
ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी और आईआरजीसी एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह सहित कई ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला है। ईरानी हमले में इजरायल को भारी नुकसान की खबर सामने आई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia