इराक: मोसुल शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे से 5 हजार से ज्यादा शव बरामद

इराक में मोसुल शहर के नगरपालिका के मुताबिक, बीते महीने ध्वस्त इमारतों के मलबे से 5,228 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 2,658 नगारिकों के शव हैं, जबकि 2,570 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के शव हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

इराक के मोसुल शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे से बीते महीने 5 हजार से ज्यादा शव बरामद किए गए हैं। मोसुल नगरपालिका के लाइथ जैनी ने बताया, “बीते महीने 5,228 शव बरामद हुए जिनमें से 2,658 नगारिकों के शव हैं, जबकि 2,570 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के शव हैं।”

जैनी ने कहा, “आज यानी 6 जुलाई को हमने शवान शहर में मलबे से 6 अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं। हमारा मानना है कि मलबे में अभी 500 से 700 तक शव और हैं।”

लाइथ जैनी का कहना है कि आईएस आतंकवादियों के शवों की पहचान होने के बाद उन्हें अलग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia