इजरायल ने गाजा में बरपाया कहर! हवाई हमलों में 9 लोगों की मौत, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल
अस्पताल के अनुसार, तीसरे हमले में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। तीनों हमलों में मारे गए लोगों के शव नासिर अस्पताल लाए गए थे।
गाजा में बीती रात और रविवार को हुए इजरायली हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नासिर अस्पताल के अनुसा,र दो हमले दक्षिणी शहर खान यूनुस में तंबुओं पर हुए, जिनमें दो बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गई।
अस्पताल के अनुसार, तीसरे हमले में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। तीनों हमलों में मारे गए लोगों के शव नासिर अस्पताल लाए गए थे।
इजरायली सेना ने केवल आतंकियों को निशाना बनाने और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने से बचने का प्रयास करने की बात कही है। ताजा हमलों के बारे में इजरायल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
इजरायल ने 10 सप्ताह से अधिक समय से गाजा में भोजन और दवाओं समेत सभी तरह की चीजों की आपूर्ति पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है। इजरायल इसे बंधकों की रिहाई के लिए हमास पर दबाव बनाने की रणनीति बता रहा है। इजरायल ने युद्धविराम को तोड़कर मार्च में दोबारा हमले शुरू किए थे। युद्धविराम के दौरान इजराइल के 30 से अधिक बंधकों की रिहाई हुई थी।
सहायता समूहों ने कहा कि खान-पान के सामान की किल्लत होती जा रही है और बड़े पैमाने पर लोग भूख के शिकार हैं।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति इस सप्ताह पश्चिम एशिया क्षेत्र की यात्रा के तहत सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। हालांकि वह इजरायल नहीं जाएंगे। ट्रंप प्रशासन इजरायल को पूर्ण समर्थन देने की बात कहता रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 May 2025, 3:03 PM