Israel Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए गुजर रही कयामत की रात! बमबारी से हालात हुए और भयावह, पढ़िए ताजा अपडेट

हजारों फिलिस्तीनी उत्तरी गाजा में जारी जंग और इजरायली बमबारी से बचने के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं। इजरायल का कहना है कि वह हमास पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा और शिकंजा कस रहा है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। जंग को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। इजरायल गाजा में हमास को घेरने की बात कह रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि अब तक इजरायल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। उधर, संयुक्त राष्ट्र लाख कोशिशों के बावजूद युद्धविराम घोषित कराने में नकाम रहा है। इन सबके बीच जंग में अगर कोई पिस रहा है तो वो बेकसूर फिलिस्तीनी हैं। इजरायली बमबारी में हर दिन सैकड़ों बच्चे और महिलाएं मारी जा रही हैं। गाजा कब्रिस्तान में तब्दील हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में एक तिहाई इमारतें तबाह हो चुकी हैं। गाजा में खाने और पीने के पानी की भारी किल्लत है। लाखों लोग गाजा छोड़कर आश्रय स्थलों में जा चुके हैं। आश्रय स्थलों का हाल यह है कि यहां भी लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है। 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में अब तक 10,569 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें 4 हजार से ज्यादा बच्चे और तीन हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। इजरायल में इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 1,400 से अधिक है।

फिलिस्तीनियों के लिए गुजर रही कयामत की रात

गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए हर रात कमायत की रात की तरह गुजर रही है। आश्रय स्थलों, अस्पतालों और स्कूलों तक पर बमबारी हो रही है। फिलिस्तीनियों के लिए कोई भी ठिकाना महफूज नहीं रहा है। बमबारी में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं और दुनिया के ताकतवर मुल्क यह सब बैठकर तमाशा देख रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर फिलिस्तीनियों का क्या कसूर है? अगर इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है तो वह फिलिस्तीनियों को क्यों मिटा रहा है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब देने की बजाय इजरायल हर दिन गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है।


इजरायल की बमबारी से गाजा में कोहराम

इजरायली लड़ाकू विमानों ने बीती रात भी गाजा में जबरदस्त बमबारी की। उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर और पश्चिमी गाजा में सबरा में रातभर हुई ताबड़तोड़ इजरायली बमबारी में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए।

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर के पूर्व में एक आवासीय इमारत पर इजरायली बमबारी में मारे गए 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस दल ने इन शवों को बरामद किया है। हमले में कई घायल लोगों को इलाज के लिए अल-नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजा शहर के शावा स्क्वायर क्षेत्र में गुरुवार को भोर में एक इमारत को निशाना बनाया गया। हमले में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अल-शिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच गाजा सिटी में अल-शिफा अस्पताल के पास बड़े विस्फोट की खबर मिली है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए लोगों को एक बड़े धमाके की आवाज के बाद छिपने के लिए भागते हुे देखा गया।

इजरायल-हमास के बीच जमीन पर छिड़ी जंग

हमास और इजरायल के बीच उत्तरी गाजा में जमीन पर भीषण जंग छिड़ी हुई है। आईएसडब्ल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलाकों में आईडीएफ और हमास आमने सामने हैं तो कुछ इलाकों में हमास छापेमार युद्ध लड़ रहा है। यानी हमास के लड़ाके अचानक निकलते हैं, हमला करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

हजारों फिलिस्तीनी उत्तरी गाजा में जारी जंग और इजरायली बमबारी से बचने के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं। इजरायल का कहना है कि वह हमास पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा और शिकंजा कस रहा है। वहीं, हमास का कहना है कि वह सफलतापूर्वक इजराइल की सेना का सामना कर रहा है, और इजरायली टैंकों और वाहनों को तबाह कर रहा है।


जंग में अब तक IDF को कितना नुकसान हुआ?

हमास से जंग में एक और इजरायली सेनिक मारा गया है। गुरुवार को इस बात की पुष्टि हुई। मारे गए सैनिक की पहचान 29 वर्षीय एलियाहौ एल्माकायेस के रूप में हुई है। इजरायली सेना के मुताबिक, एल्माकेयस, जो इंजीनियर कोर में कार्यरत था, बुधवार की लड़ाई के दौरान मारा गया। तीन अन्य सैनिक घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तक, गाजा में जमीन पर छिड़ी जंग में 31 से ज्यादा इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं और कम से कम 260 घायल हुए हैं।

जंग के बीच सीजफायर की कोशिशें जारी

जंग के बीच युद्धविराम की कोशिशें भी जारी हैं। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि यह सही है कि गाजा में मानवीय तबाही हुई है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने "मानवीय विराम" के लिए समर्थन व्यक्त किया था।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि गाजा के लिए मानवीय सहायता पर पेरिस में आज के सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों को तत्काल युद्धविराम का आह्वान करना चाहिए, जिसमें अब तक 10,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें ग्रीस, आयरलैंड और लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्रियों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स मिशेल और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

एमनेस्टी के सचिव-जीन ने कहा कि गाजा पट्टी में दो मिलियन से अधिक लोग इजरायल के लगातार हमलों के बीच जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिससे अभूतपूर्व संख्या में नागरिक हताहत और विनाश हुए हैं और इस मानवीय संकट को विनाशकारी स्तर तक बढ़ा दिया गया है। उधर, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने बंदियों की रिहाई के बिना युद्धविराम की संभावना को फिर से खारिज कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Nov 2023, 12:31 PM