इजरायल-हमास में जंग को 7 दिन पूरे, अब तक 3 हजार से ज्यादा की मौत, हजारों घायल, पढ़िए जंग से जुड़े 7 बड़े अपडेट

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में 4,23,000 से ज्यादा लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजराय फिलस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी कर रहा है। यहां लोगों के घर तबाह हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को 7 दिनों पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर को यह विनाशकारी जंग शुरू हुई थी। जंग में अब तक इजरायल के 1,300 लोग मारे गए हैं और 3,418 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली हमले में गाजा के करीब 1,900 लोगों की जान जा चुकी है और 7,696 घायल हुए हैं। वेस्ट बैंक में घायलों की संख्या 700 पहुंच गई है।

उत्तरी गाजा छोड़कर जा रहे फिलिस्तीनियों पर हमला

इजरायल के बढ़ते हमले और चेतावनी के बीच उत्तरी गाजा छोड़कर फिलिस्तीनी दक्षिण गाजा की तरफ जाने को मजबूर हो गए हैं। शुक्रवार को निहत्थे फिलिस्तीनी कारों और ट्रकों में सवार होकर उतरी गाजा को छोड़कर दक्षिणी गाजा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर हमला हो गया। हमास के मीडिया कार्यालय मुताबिक, इजरायल ने उत्तरी गाजा से जा रहे लोगों के काफिले पर हवाई हमला किया। इस हमले में 70 लोग मारे गए।


उत्तरी गाजा छोड़कर क्यों जा रहे थे फिलिस्तीनी?

हमास से जंग के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने उत्तरी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को 24 घंटे के भीतर इलाका खाली कर दक्षिणी गाजा की ओर जाने की सलाह दी थी। यही वजह है कि उत्तरी गाजा में रह रहे फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर हमला हो गया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की इजरायल से अपील

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजरायल के इस फैसले से उत्तरी गाजा के 11 लाख लोग प्रभावित होंगे, जो पूरे गाजा पट्टी की आधी आबादी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल की सरकार से उत्तरी गाजा में अपने निकासी आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की है, जो फिलिस्तीनी क्षेत्र में रहने वाले 2.3 मिलियन लोगों में से आधे को प्रभावित कर सकता है।


इजरायल के आदेश पर WHO ने क्या कहा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि उत्तरी गाजा के अस्पतालों से सैकड़ों गंभीर रूप से घायल मरीजों को निकालना खतरे से खाली नहीं है। ऐसा करने से उनकी जान भी जा सकती है। फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO को बताया कि अगर इजरायल के आदेशा के मुताबिक, फिलस्तीन मंत्रालय के तहत चल रहे दो अस्पतालों में से मरीजों को अगर दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया तो मरीजों की जान जा सकती है।

गाजा में विस्थापितों की संख्या 4.23 लाख पार

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में 4,23,000 से ज्यादा लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजराय फिलस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी कर रहा है। यहां लोगों के घर तबाह हो गए हैं। ऐसे में विस्थापित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


ईरान की इजरायल को चेतावनी

ईरान ने इजरायल को गाजा पट्टी पर हमले जारी रखने के लिए बड़ी चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले तुरंत नहीं रुके तो हिंसा मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकती है।

न्यूज अरब की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन इन दिनों बेरूत, बगदाद के साथ-साथ सीरिया की राजधानी दश्मिक की यात्रा पर निकले हैं। अब्दोल्लाहियन ने लेबनानी के विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद बेरूत में पत्रकारों से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा पर इजरायल के हमलों को खत्म करने का आह्वान किया।

लेबनान सीमा पर इजराइल की बमबारी

इजराइल और हमास के बीच जंग में लेबनान की सीमा पर कवरेज के दौरान एक पत्रकार की जान चली गई, जबिक 6 अन्य घायल हो गए। सभी पत्रकार दक्षिणी लेबनान सीमा से सटे इलाकों में जंग की कवरेज कर रहे थे। सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहीं, कतर के अल-जजीरा टीवी ने कहा कि हमारे दो कर्मचारी एली ब्रख्या और रिपोर्टर कारमेन जौखडर घायल हुए हैं।

इजराइल के सैनिकों और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के बीच लेबनान-इजराइल सीमा पर बीते शुक्रवार को जमकर गोलाबारी हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार इस गोलीबारी में रॉयटर्स के एक पत्रकार की मौत हो गई। रॉयटर्स ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा पर इजराइल को ओर से की गई बमबारी उसके वीडियोग्राफर इस्सम अब्दुल्ला की मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia