Israel Hamas War: हमास ने 16 और बंधकों को किया रिहा, 30 फिलिस्तीनियों को इजरायल ने अपनी कैद से किया आजाद

इजरायल ने 30 फिसिस्तीनियों को अपनी कैद से आजाद किया। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कई घंटों की देरी के बाद, इजरायली अधिकारियों ने फिलिस्तीनी बंदियों के नवीनतम बैच को रिहा किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

युद्धविराम के बीच हमास ने 16 और बंधकों को छोड़ दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने गाजा पट्टी से 16 बंधकों को इजराइल को सौंपा। छोड़े गए बंधकों में इजरायली और थाई नागरिक शामिल हैं। कतर ने कहा कि रिहा किए गए 10 बंदी मौजूदा संघर्ष विराम समझौते का हिस्सा थे, जबकि चार थाई नागरिकों और दो रूसी-इजरायली को उस समझौते से अलग छोड़ा गया।

वहीं, इजरायल ने 30 फिसिस्तीनियों को अपनी कैद से आजाद किया। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कई घंटों की देरी के बाद, इजरायली अधिकारियों ने फिलिस्तीनी बंदियों के नवीनतम बैच को रिहा किया। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि बेइतुनिया शहर में, जहां ओफर जेल स्थित है, इजरायली बलों और फिलिस्तीनियों के बीच टकराव की वजह से रिहाई में देरी हुई।


इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के विस्तार के लिए बातचीत चल रही है, जिसमें संभवतः लड़ाई में एक विस्तारित विराम शामिल है। हालांकि, वर्तमान संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (05:00 GMT) खत्म होने वाला है। अभी तक किसी नए समझौते की घोषणा नहीं की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia