Israel Hamas War: जंग के बीच इजरायल में फंसे भारतीय कैसे हैं? राजदूत कोबी शोशानी ने दी अच्छी खबर

इजरायल से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। वहां फंसे भारतीय कैसे हैं उनके बारे में मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। जंग में अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जंग के बीच इजरायल में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। एक अंकड़े के मुताबिक, इजरायल में 20 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं। ऐसे में इजरायल में फंसे भारतीय लोगों के परिजन बेहद परेशान हैं। सवाल यह है कि इजरायल में युद्ध के बीच फंसे भारतीय इस समय कैसे हैं?

इजरायल से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। वहां फंसे भारतीय कैसे हैं उनके बारे में मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इजराइली सेना और हमास के बीच चल रहे जंग में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। भारत-इजराइल के बीच फ्लाइट्स बंद हो गई हैं। विदेश मंत्रालय इजराइल में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने में जुटा हुआ है।

इजराइली महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने बताया कि हमें इजरायल में रहने वाले किसी भी भारतीय की मौत या उसके घायल होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी मिलेगी तो मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं वहां फंसे भारतीयों की सही संख्या कितनी है इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। इजरायल में रहने वाले ज्यादातर भारतीय तेल अवीव में रहते हैं।

उधर, इजरायल में फंसे भारत के लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू करने का ऐलान किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, इजरायल से लौटने के इच्छुक भारतीयों के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia