Israel Hamas War: हमास से जंग में IDF ने की 3 इजरायली बंधकों की हत्या, तेल अवीव में परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि इस दुखद घटना के लिए हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, जो एक ऐसे क्षेत्र में हुई, जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों समेत कई आतंकवादियों का सामना किया।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा में इजरायल ताबड़ोत बमबारी कर रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने तीन इजरायली बंधकों की हत्या कर दी। आईडीएफ का कहना है कि गलत पहचान के कारण उत्तरी गाजा के शेजैया इलाके में तीन इजराइली बंधकों की उसने हत्या कर दी। इस हत्या से इजरायल में हड़कंप मच गया है। तीन बंधकों की हत्या के बाद तेल अवीव में इजरायल के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मृतकों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग की।

 इजरयाली बंधकों की हत्या पर IDF ने क्या कहा?

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि इस दुखद घटना के लिए हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, जो एक ऐसे क्षेत्र में हुई, जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों समेत कई आतंकवादियों का सामना किया।

इजरायली सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए बंधकों की पहचान योहान हैम, समर फौद तलालका व अलोन शमरीज के रूप में की गई। हगारी ने कहा कि यह घटना गाजा के पड़ोस में हुई, जहां हाल के दिनों में सबसे भीषण लड़ाई हुई है।


जंग से जुड़े अन्य अहम अपडेट

  • गाजा के खान यूनिस में इजरायली हमले में अल जज़ीरा के फिलिस्तीनी कैमरामैन समीर अबुदाका की मौत।

  • जंग में अब तक 57 फिलिस्तीनी पत्रकार मारे जा चुके हैं। समीर अबुदाका 57वें पत्रकार थे, जिनकी मौत हुई है।

  • जंग में अब तक 18,700 फिलिस्तीनी मारे जा जुके हैं, इनमें 7,700 से अधिक बच्चें शामिल हैं।

  • गाजा पट्टी के दक्षिण में दोनों क्षेत्रों में इजरायली सेना और फिलिस्तीनी लड़ाकों के बीच लड़ाई जंग है। जंग में शुक्रवार को तीन और इजरायली सैनिक मारे गए।

  • जंग में अब तक 119 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं और 650 घायल हुए हैं।

  • संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने गाजा में करेम अबू सलेम (केरेम शालोम) क्रॉसिंग को खोलने के इजराइल के फैसले का स्वागत किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia