Israel-Iran War: ईरान के IRGC चीफ की मौत, सेना प्रमुख और न्यूक्लियर साइंटिस्ट समेत कई अधिकारियों की मौत का भी दावा
इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह को हमला कर दिया है। इस हमले के बाद इजराइल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ईरान के सेना प्रमुख, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर हुसैन सलामी, न्यूक्लियर साइंटिस्ट समेत कई प्रमुख अधिकारियों की मौत हो गई है।

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में भारी बमबारी कर दी। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। इस हमले के बाद इजरायल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इजरायल द्वारा ईरान पर गए हमले के दौरान इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसके न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है।
ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लॉयन पर इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा: “सालों से, ईरानी शासन इजरायल राज्य के विनाश का आह्वान करता रहा है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से ठोस सैन्य अभियानों की योजना बना रहा है और उन्हें आगे बढ़ा रहा है। हाल के महीनों में, खुफिया जानकारी से संकेत मिला है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के पहले से कहीं ज़्यादा करीब है।
उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह, IDF ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लक्षित करते हुए पूर्वव्यापी और सटीक हमले किए, जिसका उद्देश्य निकट भविष्य में शासन की परमाणु बम विकसित करने की क्षमता को रोकना है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम एक आसन्न और अस्तित्वगत खतरे के जवाब में काम कर रहे हैं। हम ईरानी शासन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं दे सकते, जो न केवल इजरायल के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। यह ऑपरेशन हमारे यहाँ रहने के अधिकार, हमारे भविष्य और हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में है।
खबरों की मानें तो इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजराइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। हुसैन सलामी ईरान की सेना में सबसे अहम पद पर थे।
अल-जजीरा के मुताबिक हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी मारे गए हैं। इजराइल ने यह दावा किया है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अन्य बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली हमलों में राजधानी तेहरान के आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई आम नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी इरना ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि उनका देश इस हमले का जवाब देगा।
उधर, अमेरिका ने इस हमले से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह इजराइल की ‘एकतरफा कार्रवाई’ है। अमेरिका इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान जवाबी कार्रवाई न करें और अमेरिकी सैनिकों को निशाना न बनाए। रुबियो ने कहा कि अमेरिका की सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने सैनिकों की सुरक्षा है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। रुबियो ने यह भी कहा कि हमले से पहले इजराइल ने अमेरिका को सूचना दी थी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एक टीवी संदेश में कहा है कि उन्होंने इजरायल पर मंडरा रहे ईरानी खतरे को रोकने के लिए यह हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आने वाले कई दिनों तक जारी रहेगा, जब तक कि खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता।
इस हमले के बाद इराक ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। अब इराक के सभी एयरपोर्ट बंद हैं। कहीं से भी विमानों की आवाजाही नहीं हो रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia