फिलिस्तीन से तनाव के बीच इजराइल ने मुख्य एयरपोर्ट बंद किया, कई एयरलाइन की उड़ान स्थगित

देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लुफ्थांसा और ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ने फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और वियना से इजरायल के लिए अपनी नियोजित उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। फिलहाल शनिवार तक उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच ताजा विवाद के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इजराइल ने तेल अवीव के बाहर स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुरुवार को बंद कर दिया है। इजराइल हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इस एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों को दक्षिणी रिसॉर्ट शहर इलियट के बाहर स्थित एक छोटे हवाई अड्डे, रेमन एयरपोर्ट पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शिफ्ट कर उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डे से शुरू करने का उद्देश्य ये है कि इससे इजरायल को अपने आसमान की रक्षा में कार्रवाई की अधिक स्वतंत्रता मिल सकेगी। साथ ही किसी भी स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।


इस बीच दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लुफ्थांसा और ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ने फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और वियना से इजरायल के लिए अपनी नियोजित उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। फिलहाल शनिवार तक उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें कि रविवार को पूर्वी यरुशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद में इजरायली पुलिस के साथ संघर्ष में सैकड़ों फिलिस्तीनियों के घायल होने के बाद गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने इजरायल के खिलाफ रॉकेट हमले शुरू किए, जिसे विफल करते हुए इजराइल ने गाजा में तीव्र हवाई हमले किए, जिसमें बच्चों समेत करीब 30 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इसके बाद फिलिस्तीनी विद्रोहियों ने एक बार फिर गाजा से इजराइल में 1,600 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */