इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 ठिकानों पर की भारी बमबारी, 21 बच्चे और 39 महिलाओं समेत 492 की मौत
इजरायली सेना लगातार हिजबुल्लाह के बेका के क्षेत्र में मौजूद ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस बीच पूरे इजरायल में आगामी 30 सितंबर तक स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन यानी इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
इजरायल और लेबनान के बीच जंग भयावह होती जा रही है। इजरायल की बमबारी से लेबनान में कोहराम मचा हुआ है। लेबनान के दक्षिणी हिस्से में इजरायल द्वारा किए गए हमले में अब तक 492 लोगों के मारे जाने की खबर है। 1,645 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे जाने वालों में 21 बच्चे और 39 महिलाएं शामिल हैं।
इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के करीब 1100 ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली सेना लगातार हिजबुल्लाह के बेका के क्षेत्र में मौजूद ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस बीच पूरे इजरायल में आगामी 30 सितंबर तक स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन यानी इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में रहने वाले लोगों को एक वीडियो मैसेज के द्वारा चेतावनी जारी की है। चेतावनी में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपने क्षेत्र को छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन खत्म होने के बाद लेबनान वासी अपने घरों में सुरक्षित वापिस आ सकते हैं।
इजरायली को देखते हुए 10 हजार लेबनानी दक्षिणी हिस्से की तरफ चले गए हैं। बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर मुख्य राजमार्ग में कारों की लंबी कतारें लग गई हैं। सरकार ने देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूलों और यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश दिया है। बीते 2006 में इजरायल और लेबनान के बीच हुए जंग के बाद से अब तक का सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia