दुनिया: खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की पाकिस्तान में मौत और थाईलैंड बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

पाकिस्तान में छिप कर रह रहे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई है और थाईलैंड में एक अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की पाकिस्तान में मौत

पाकिस्तान में छिप कर रह रहे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई है. 72 साल के लखबीर सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई. खुफिया एजेंसियों ने उसकी मौत की पुष्टि की. लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी आतंकी था और जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा था. वह इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का चीफ भी था, यह संगठन कनाडा समेत कई पश्चिमी देशों में फैला हुआ है. इसके साथ ही लखबीर सिंह रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भी प्रमुख था. खुफियों एजेंसियों के मुताबिक लखबीर इन दिनों पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था। लखबीर सिंह रोड़े को एक बार नेपाल में 20 किलो आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया गया था, जानकारी के मुताबिक यह RDX उसे पाकिस्तान से मिला था. खालिस्तानी आतंकी ने 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की योजना बनाई थी. लखबीर सिंह दुबई होते हुए पाकिस्तान भाग गया था, हालांकि उसक परिवार कनाडा में रह रहा है. साल 2022 में भारत ने पाकिस्तान को जो 20 आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी, उसमें रोडे का नाम भी शामिल था.

गाजा में सेना के दो और जवान मारे गए, मरने वालों की संख्या 80 हुई : आईडीएफ

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान सेना के दो और जवान मारे गए हैं। आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, "इन दो मौतों के साथ, 7 अक्टूबर को जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से गाजा में अब तक हमारे 80 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।" उन्होंने दो मृत सैनिकों की पहचान 24 वर्षीय 188 बख्तरबंद ब्रिगेड 53वीं बटालियन के कंपनी कमांडर कैप्टन याहेल गजिट और 34 वर्षीय 261वीं ब्रिगेड 6261 बटालियन के मास्टर सार्जेंट (रेस) गिल डेनियल के रूप में की।

हमास और इजरायल चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए थे, जो दो अलग-अलग गुटों के बीच बंधक और कैदियों की अदला-बदली के बाद तीन और दिनों तक जारी रहा। अमेरिका, मिस्र और सऊदी अरब की सक्रिय भागीदारी के साथ कतर द्वारा युद्धविराम कराया गया था। 1 दिसंबर को सात दिवसीय युद्धविराम समाप्त होने के बाद दोनों के बीच फिर से जंग शुरू हो गयी।


पेशावर में आईईडी विस्फोट में 6 लोग घायल

पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को एक स्कूल के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपातकालीन अधिकारी नवीद अख्तर ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि सुबह करीब 9.10 बजे पेशावर पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे आईईडी विस्फोट हो गया। घायलों को शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों की हालत गंभीर है।

विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच की जा रही है। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "बच्चे इस देश का भविष्य हैं; हम हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करेंगे।" कार्यवाहक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने विस्फोट की निंदा की और पुलिस से इस पर रिपोर्ट मांगी। पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादी समूह द्वारा सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच मंगलवार का विस्फोट हुआ।

थाईलैंड बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, 20 घायल

थाईलैंड में एक अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मंगलवार को राज्य के स्वामित्व वाली उद्यम ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने अपने बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 12.30 बजे प्रचुआप खिरी खान प्रांत में हुई। पहले, स्थानीय मीडिया ने 14 लोगों की मौत और 35 लोगों के घायल होने की खबर दी थी, लेकिन बाद में बस ऑपरेटर ने इसे संशोधित कर 14 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर दी।

बस राजधानी बैंकॉक से सोंगखला प्रांत के नथावी जिले की ओर जा रही थी। बयान में कहा गया, ''घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।'' पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


अगर चीन-यूरोप शांति व स्थिरता चुनेंगे तो नहीं होगा नया शीतयुद्ध : वांग यी

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 4 नवंबर को पेइचिंग में सामूहिक रूप से यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों के राजदूतों से भेंट की। उन्होंने बल देते हुए कहा कि अगर चीन और यूरोपीय संघ वार्ता व सहयोग चुनेंगे तो गुटों का मुकाबला नहीं होगा। अगर चीन और यूरोपीय संघ शांति व स्थिरता चुनेंगे तो नया शीययुद्ध नहीं होगा। अगर चीन और यूरोपीय संघ खुलेपन और साझी जीत चुनेंगे तो वैश्विक विकास व समृद्धि की उम्मीद होगी।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन और यूरोपीय संघ संबंध चौतरफा तौर पर बहाल होकर स्थिरता से बढ़ रहे हैं। दोनों पक्ष शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं। दोनों पक्षों को इसकी सफलता के लिए समान कोशिश करनी चाहिए ताकि चीन यूरोपीय संघ संबंध नयी मंजिल पर पहुंचे और नया दृश्य दिखाई दे।

चीन स्थित यूरोपीय संघ प्रतिनिधि मंडल के नेता और विभिन्न सदस्य देशों के राजदूतों ने कहा कि यूरोपीय पक्ष रचनात्मक और स्थिर चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के विकास में लगे हुए हैं और चीन के साथ संवाद बनाए रखना चाहते हैं। विश्वास है कि आने वाले शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों के संबंधों के रचनात्मक विकास को बढ़ाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia