कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, अजरबैजान से रूस जा रही फ्लाइट क्रैश, 67 यात्री थे सवार

रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। हादसे से ठीक पहले विमान ने उस एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है। जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे। रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। हादसे से ठीक पहले विमान ने उस एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे।

ग्रोन्जी रूस के चेचन्या इलाके में आते हैं।लेकिन कोहरे की वजह से प्लेन को ग्रोन्जी की तरफ घुमाया गया।टेंगरीन्यूज पोर्टल ने भी हादसे की पुष्टि की है।कुछ ट्विटर हैंडल पर ये भी कहा जा रहा है कि उसमें 105 यात्री थे।जिसमें से ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक थे।सोशल मीडिया पर भी जानकारी आ रही है कि कुछ यात्री हादसे में बच भी गए हैं।

अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। इसका नंबर था J2-8243। बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया। अधिक जानकारी आगे भी शेयर की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia