दुनिया की 5 बड़ी खबरें: मरियम नवाज का इमरान सरकार पर संगीन आरोप और अमेरिका ने टिकटॉक से हटाया बैन

पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं और अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने टिकटॉक से प्रतिबंध हटा दिया है। यह आदेश गुरुवार रात से प्रभाव में आ गया है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

इमरान सरकार ने जेल के वाशरूम में भी लगवाए थे कैमरे: मरियम नवाज

पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। मरियम नवाज ने कहा है कि इमरान खान सरकार पर महिलाओं के साथ बुरा सुलूक कर रही है। मरियम ने कहा कि जब वो जेल में बंद थीं तो उनके सेल में कैमरे थे। इमरान सरकार ने वाशरूम में भी हिडेन कैमरे लगवा रखे थे। मरियम नवाज ने कहा कि अगर महिलाओं के साथ जेलों में होने वाले सुलूक के बारे में बता दें तो इमरान सरकार मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि जब इमरान सरकार उनके साथ ऐसा कर सकती है तो बाकी महिलाओं का क्या हाल होगा आप सोच भी नहीं सकते।

23 दिन से नजर नहीं आए किम जोंग-उन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन पिछले 23 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय के अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, किम को आखिरी बार 21 अक्टूबर को सार्वजनिक रूप से देखा गया था, तब उन्होंने 1950-53 के कोरियाई युद्ध में भाग लेने वाले चीनी सैनिकों के लिए दक्षिण प्योंगयांग प्रांत में एक कब्रिस्तान का दौरा किया था। मंत्रालय के अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "हम इससे कोई विशेष अर्थ नहीं जोड़ रहे हैं, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के आधार पर वह कई बार 20 दिनों से अधिक समय के लिए सार्वजनिक तौर पर अनुपस्थित रहे हैं।"

अमेरिका ने टिकटॉक से प्रतिबंध हटाया

अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने टिकटॉक से प्रतिबंध हटा दिया है। यह आदेश गुरुवार रात से प्रभाव में आ गया है। इस प्रतिबंध के कारण यह ऐप अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता था। वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में एक संघीय न्यायाधीश से निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह एक ऐसे आदेश को लागू नहीं करेगा, जिसने टिकटॉक को बंद करने के लिए मजबूर किया होगा। फिलाडेल्फिया कोर्ट ने सितंबर में फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को आगे के कानूनी घटनाक्रमों के कारण लंबित बताया।

नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से 7 की मौत

अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ की वजह से कम से कम 7 लोग मारे गए हैं और दो अन्य लापता हो गए। बाढ़ की वजह से सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार तक लगभग 10 इंच बारिश हुई है। पश्चिमी पीडमोंट क्षेत्र में अलेक्जेंडर काउंटी में कम से कम 4 पुल और 50 सड़कें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच, नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने शार्लेट और रैले में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है।

मिस्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 की मौत

पेंटागन ने पुष्टि की है कि मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 अमेरिकी मारे गए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रक्षा क्रिस्टोफर मिलर के कार्यवाहक सचिव के हवाले से बताया, हम मल्टीनेशनल फोर्स एंड ऑब्जर्वर (एमएफओ) के सिनाई प्रायद्वीप में एक ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टरदुर्घटना में 6 अमेरिकी और मित्र देश के दो सेवा सदस्यों के मारे जाने से दुखी हैं। ये बयान गुरुवार को जारी किया गया। उन्होंने कहा, मैं इन सेवा सदस्यों के परिवारों, दोस्तों और टीम के साथियों के प्रति विभाग की संवेदना व्यक्त करता हूं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia