भूकंप के तेज झटकों से हिला ताइवान, कई इमारतें गिरीं, 4 की मौत, कई लोग लापता

ताइवान में 6 फरवरी की रात को 6.4 तीव्रता वाले भूकंप में एक सैन्य अस्पताल समेत कई इमारतें गिर गई हैं। भूकंप में 4 लोगों की मौत के साथ 225 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लापता 150 लोगों की तलाश जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ताइवान के पूर्वी हिस्से आए भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। 6 फरवरी की रात को 6.4 तीव्रता वाले भूकंप में एक सैन्य अस्पताल समेत कई इमारतें धराशाई हो गई, और कुछ इमारतें झुक गई हैं। भूकंप स्थानीय समय के मुबातिक, रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया। भूकंप में अब तक 4 लोगों की मरने की खबर है और 225 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है। भूकंप आने के बाद से करीब 150 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। भूकंप में गिरी इमारतों के मलबे के नीचे अभी भी बड़ी संख्या में लोग दबे होने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
ताइवान में आए भूकंप के बाद की तस्वीर

ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने बुधवार यानी 7 फरवरी को सुबह भूंकप से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। इससे पहले राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मंत्रालयों को आपदा राहत कार्य तेज करने के लिए भी कहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
ताइवान में आए भूकंप के बाद की तस्वीर

ताइवान में जहां भूकंप आया है वहां की आबादी करीब 1 लाख है। भूकंप की वजह से करीब 40 हजार घरों में पानी और 600 से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
ताइवान में आए भूकंप के बाद की तस्वीर

इस भूकंप से पहले ताइवान में 2016 में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं साल 1999 में आए भूकंप में 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */