इराक के अल-कुट में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि हाइपरमार्केट और रेस्टोरेंट से शुरू हुई आग ने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने की जांच के प्राथमिक नतीजे 48 घंटे के भीतर जारी किए जाएंगे।

इराक के वासित प्रांत स्थित अल-कुट शहर में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मॉल में दर्जनों लोग खरीदारी कर रहे थे और रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। न्यूज़ एजेंसी AFP और INA के मुताबिक, यह आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग भागने का मौका भी नहीं पा सके।
आग कैसे लगी? कारणों की जांच जारी
अब तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि हाइपरमार्केट और रेस्टोरेंट से शुरू हुई आग ने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने की जांच के प्राथमिक नतीजे 48 घंटे के भीतर जारी किए जाएंगे।
वीडियो में दिखी जलती 5 मंजिला इमारत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल की 5 मंज़िला इमारत लपटों से घिरी हुई है और हर तरफ धुएं का गुबार फैला है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन तब तक काफी जानें जा चुकी थीं।
घायलों से भर गया अस्पताल
बगदाद से 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-कुट शहर के एक अस्पताल में घायलों की भरमार है। आग में झुलसे और दम घुटने से घायल हुए दर्जनों लोग इमरजेंसी वार्डों में भर्ती हैं। मॉल सिर्फ पांच दिन पहले खोला गया था, जिससे यह हादसा और भी दुखद बन गया है।
इमारत के मालिक पर मुकदमा
गवर्नर अल-मायाही ने बताया कि मॉल की इमारत और संचालन में लापरवाही की आशंका के चलते मालिक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कदम सरकारी जांच के साथ-साथ जवाबदेही तय करने की दिशा में उठाया गया है।
इराक में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक
इस भीषण हादसे के बाद इराक सरकार ने पूरे देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकारी इमारतों और संस्थानों पर झंडे झुका दिए गए हैं और देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia