इजराइल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत, गाजा और आसपास भीषण लड़ाई जारी

अब तक के सबसे बड़े हमले में शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार की आड़ में हमास ने यहूदी देश की सीमा में घुसपैठ की। इजरायली सेना ने कहा कि हमास के लड़ाके पैराग्लाइडर का उपयोग कर जमीन, समुद्र और हवा- हर तरफ से इजराइल में दाखिल हुए।

इजराइल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत
इजराइल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

इजरायली सेना और फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच लड़ाई में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीन के 313 लोग मारे गए हैं। वहीं इज़राइल में भी 300 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों को बंधक बना लिया गया है।

बीबीसी ने फिलिस्तीनी अधिकारियों के हवाले से बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 313 लोग मारे गए हैं और 2,000 घायल हुए हैं। वहीं इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से तुर्की में इज़राइल के दूतावास ने कहा, इज़राइल में भी 300 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों इज़राइलियों को बंधक बना लिया गया है।


अब तक के सबसे बड़े हमले में हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर मिसाइलों की बौछारें कर दी। हमास ने मिसाइल हमलों की आड़ में इजराइल की सीमा में घुसपैठ की। इजरायली सेना ने कहा कि हमास के लड़ाके पैराग्लाइडर का उपयोग कर जमीन, समुद्र और हवा से इजरायल में दाखिल हुए।

इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि इज़राइल "अभी भी युद्ध में है" और हमास से इज़रायली क्षेत्र और समुदायों पर पूर्ण नियंत्रण लेने के प्रयास पूरा कर रहा है। इज़राइल ने कहा कि उसके क्षेत्र के अंदर हमास आतंकवादियों के साथ आठ जगहों पर लड़ाई चल रही है। इस बीच इजरायल द्वारा गाजा में रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia