मोसाद ने हमलों से पहले ड्रोन और अन्य हथियार तस्करी करके ईरान भेजे थे, इजरायली अधिकारी का दावा

उन्होंने कहा कि ईरान के अंदर विस्फोटक ड्रोन दागने के लिए एक बेस बनाया गया था और आज तेहरान के पास एक ईरानी बेस पर मिसाइल लांचर्स को निशाना बनाने के लिए ड्रोन सक्रिय किये गये। उन्होंने कहा कि इजरायल ने मध्य ईरान में सटीक हथियार भी तस्करी के जरिये पहुंचाए थे।

मोसाद ने हमलों से पहले ड्रोन और अन्य हथियार तस्करी करके ईरान भेजे थे, इजरायली अधिकारी का दावा
i
user

पीटीआई (भाषा)

इजराइल के सुरक्षा अधिकारियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया कि देश की खुफिया एजेंसी मोसाद ने शुक्रवार के हमलों से पहले तस्करी के जरिये ड्रोन और अन्य हथियार ईरान भेजे थे, जिनका इस्तेमाल वहां की आंतरिक सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए किया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दो इजरायली अधिकारियों ने अपने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर मोसाद के इस बेहद खुफिया मिशन के बारे में बात करते हुए यह दावा किया। फिलहाल उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है। इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी अब तक नहीं आई है।


इजरायली अधिकारियों ने कहा कि ईरान के अंदर विस्फोटक ड्रोन दागने के लिए एक बेस बनाया गया था और शुक्रवार को तेहरान के पास एक ईरानी बेस पर मिसाइल लांचर्स को निशाना बनाने के लिए ड्रोन सक्रिय किये गये। उन्होंने कहा कि इजरायल ने मध्य ईरान में सटीक हथियार भी तस्करी के जरिये पहुंचाए थे और उन्हें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के पास तैनात किया था।

अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने वाहनों पर स्ट्राइक सिस्टम भी तैनात किए और ईरान की सुरक्षा को निशाना बनाने के लिए हमले शुरू होते ही दोनों को सक्रिय कर दिया था। बता दें कि शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला किया, जिसमें ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia