खुफिया तरीके से चीन पहुंचे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग चार दिनके चीन दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथसंभावित मुलाकात से पहले उनकी चीन यात्रा को बड़ी कूटनीतिक रणनीति के तौर पर देखाजा रहा है।

फोटो : सिन्हुआ न्यूज एजेंसी
फोटो : सिन्हुआ न्यूज एजेंसी
user

नवजीवन डेस्क

7 साल पहले सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पहली बार किसी विदेश यात्रा पर निकले हैं और उनका पहला पड़ाव चीन है। वे चार दिन की चीन यात्रा पर बीजिंग पहुंचे। उनके साथ पत्नी री सोल जू भी हैं। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने इस खबर की पुष्टि की है। एजेंसी ने किम और शी चिनफिंग की हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी जारी की है।

जापानी मीडिया ने सोमवार को खबर दी थी कि उत्तर कोरिया का एक उच्च अधिकारी ट्रेन से चीन पहुंचा है। यह अधिकारी और कोई नहीं बल्कि खुद प्योंगयांग के नेता किम जोंग-उन थे।

सिन्हुआ के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ वार्ता करना चाहता है और साथ ही दोनों देशों का शिखर सम्मलेन भी कराना चाहता है। कहा जा रहा है कि चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने मिलकर परमाणु प्रसार रोकने का भी संकल्प लिया है। एजेंसी का कहना है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी उत्तर कोरिया का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और अब जल्द ही जिनपिंग भी उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।

चीन काफी समय से उत्तर कोरिया का सहयोगी रहा है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियां लगने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था। अमेरिका के दबाव के बाद चीन ने उत्तर कोरिया को तेल और कोयला जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति भी रोक दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Mar 2018, 10:32 AM