इंडोनेशिया: जकार्ता में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल, 5.6 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशिया के जकार्ता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान 20 लोगों की जान चली गई। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Getty Image
Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

इंडोनेशिया के जकार्ता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान 20 लोगों की जान चली गई। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है।

जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानुजर में जमीन के करीब 10 किलोमीटर था। मौसम और जियोफिजिक्स एजेंसी ने कहा कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप इतना भीषण था कि इसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।इसके आलावा करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;