नेपाल विमान हादसा: अब तक 71 शव बरामद, आखिरी यात्री अभी भी लापता, सर्च अभियान जारी

कास्की जिले के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरु दत्ता ढकाल ने बताया, हमें सेती नदी में एक और शव मिला है। जिसके चलते बरामद शवों की कुल संख्या 71 तक पहुंच गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में विमान के दुर्घटनास्थल से एक और नेपाली यात्री का शव मिलने के साथ ही मौतों की संख्या बढ़कर 71 हो गई हैं, लेकिन अभी आखिरी लापता यात्री की पुष्टि होना बाकी है। कास्की जिले के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरु दत्ता ढकाल ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, हमें सेती नदी में एक और शव मिला है। जिसके चलते बरामद शवों की कुल संख्या 71 तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को पोखरा शहर की सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। सोमवार शाम तक कुल 69 शव बरामद किए जा चुके थे, जिनमें 69 शव सेती नदी में मिले थे और दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स सोमवार को निकाले गए। मंगलवार तड़के दुर्घटनास्थल पर 70वां शव बरामद किया गया। ढकाल ने कहा, 72वें व्यक्ति के पैर बरामद किए गए थे, हालांकि, हम अभी तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं।


वही इस विमान में 53 नेपाली यात्री और पांच भारतीयों सहित 15 विदेशी नागरिक और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बताया जाता है कि सभी पांच भारतीय उत्तर प्रदेश के थे और उनकी पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। 

नेपाल सिविल एविएशन की मानें तो नेपाल में पहला विमान 1955 में क्रैश हुआ था। इसके बाद से अब तक 104 विमान हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 914 लोगों की मौत हुई है। पोखरा में हुआ विमान हादसा नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले मई 2022 में टारा एयरक्राफ्ट मुस्तांग में क्रैश हो गया था। 20 घंटे बाद विमान का मलबा बरामद हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia