नेपाल हिंसाः काठमांडू एयरपोर्ट फिर से खोला गया, आज से ही कई देशों के लिए उड़ान शुरू करने का ऐलान
नेपाल एयरलाइंस ने 10 सितंबर के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के पुनः संचालन की घोषणा की है। फिर से शुरू की गई उड़ानों में काठमांडू से नारिता, काठमांडू से कुआलालंपुर, काठमांडू से दोहा और काठमांडू से दम्माम की उड़ानें शामिल हैं।

नेपाल में भारी हिंसा के दौर के बीच नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) की ओर से जारी नोटम (नोटिस टू एयरमेन) को रद्द करने और काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को फिर से खोलने का ऐलान किया गया है। एयरपोर्ट से आज शाम 6 बजे से उड़ान सेवाएं बहाल करने की घोषणा की गई है। सरकार के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को काठमांडू से सभी विमानों का परिचालन रोक दिया गया था। जिससे कई विदेशी नागरिक काठमांडू में फंस गए थे।
बुधवार शाम जारी नोटिस में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से कहा कि वे अपनी उड़ानों की पुनः पुष्टि के लिए संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करें। नोटिस में कहा गया है कि उड़ान सेवाएं बुधवार शाम छह बजे से फिर से शुरू होंगी। इसमें कहा गया है कि बुधवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा समिति की बैठक के बाद विमान परिचालन बहाल करने का फैसला लिया गया। नोटिस के मुताबिक, 9 सितंबर से निलंबित सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को परिचालन की अनुमति दे दी गई है।
इस ऐलान के बाद नेपाल एयरलाइंस ने 10 सितंबर के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के पुनः संचालन की घोषणा की है। फिर से शुरू की गई उड़ानों में काठमांडू से नारिता, काठमांडू से कुआलालंपुर, काठमांडू से दोहा और काठमांडू से दम्माम की उड़ानें शामिल हैं। नेपाल एयरलाइंस ने यात्रियों को आगाह किया है कि उड़ानों में देरी हो सकती है, जिसके पीछे क्रू और यात्रियों की रिपोर्टिंग टाइम, एयरपोर्ट काउंटर पर भीड़ और अन्य तकनीकी कारण हो सकते हैं।
नेपाल एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर लिखा, "नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन), टीआईए द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, हवाई यात्रा की समय-सारणी घोषित कर दी जाएगी और सभी यात्रियों को इसकी सूचना दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए, +977 1 4113011 पर संपर्क करें।"
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि उपत्यका में जारी कर्फ्यू, निषेधाज्ञा और विमान मार्गों में देखे गए धुएं जैसी विषम परिस्थितियों के चलते, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। इसी वजह से अगली सूचना तक हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था। यात्रियों से अनुरोध किया गया था कि हवाई अड्डा बंद होने पर हवाई अड्डे पर न आएं और हवाई अड्डे के खुले होने की सूचना मिलने के बाद ही संबंधित एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद, हवाई अड्डा फिर से संचालन में आ गया है। प्राधिकरण ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगी है।
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के टीआईए परिसर में घुसने की कोशिश करने के बाद हवाई अड्डे पर सभी उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से स्थगित कर दी गई थीं। टीआईए के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने कहा, “हमने सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे को बंद कर दिया था, क्योंकि हमने परिसर के आसपास के कुछ इलाकों और रनवे के कुछ हिस्सों से धुआं उठता देखा था।” नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को विरोध-प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लगा दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia