नेपाल की सेना ने विमान क्रैश वाली जगह की तस्वीर को किया साझा, प्लेन में 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

नेपाल की सेना के मुताबिक, खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का भौतिक रूप से पता लगा लिया है। नेपाली सेना उस जगह की तस्वीर को भी साझा किया है, जहां विमान क्रैश हुआ था। यह विमान मस्टैंग में क्रैश हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल की सेना ने उस जगह को ढूंढ लिया है, जहां तारा एयर का विमान क्रैश हुआ था। रविवार सुबह इस विमान ने नेपाल के पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद यह विमान खराब मौसम के बीच लापता हो गया था। विमान में 4 भारतीय नागरिक और 3 जापानी नागरिक सवार थे। बाकी यात्री नेपाली नागरिक थे। विमान में चालक दल समेत कुल 22 लोग सवार थे।

नेपाल की सेना के मुताबिक, खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का भौतिक रूप से पता लगा लिया है। नेपाली सेना उस जगह की तस्वीर को भी साझा किया है, जहां विमान क्रैश हुआ था। नेपाल के मस्टैंग में थासांग-2 के सानोसवेयर में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। क्रैश होने की जानकारी रविवार रात को आ गई थी। अब क्रैस वाली जगह की तस्वीर साझा की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल पुलिस निरीक्षक राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम विमान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के कुछ शव पहचाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस अवशेष इकट्ठा कर रही है।


मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा के मुताबिक, विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर आखिरी बार देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 May 2022, 8:39 AM