नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। उट्रेक्ट पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि शूटिंग एक ट्राम में की गई है। सहायता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। उट्रेक्ट पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि शूटिंग एक ट्राम में की गई है। सहायता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

यूट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक फायरिंग स्थानीय समयानुसार सुबह 10:45 बजे हुई। फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं। जहां पर फायरिंग हुई, उस इलाके पूरी तरह से घेर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबकि इस घटना में आतंकी शामिल हो सकते हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मौके पर आतंकवाद निरोधी पुलिस दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है। उट्रेक्ट पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कहा गया है ‘‘गोलीबारी की घटना उट्रेक्ट में 24 ओक्टोबरप्लीन में हुई... कई लोगों के घायल होने की खबर है। आसपास के इलाकों को घेर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।''

डच समाचार एजेंसी एएनपी के मुताबिक इलाके में ट्राम सेवा को रोक दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर के दो मस्जिदों में गोलीबरी हुई थी। इस घटना में 5 भारतीय समेत 50 लोगों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia