पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारतीय राजनयिक को कठघरे में खड़ा किया

पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है। हाल ही में जाधव से मिलने गईं मां और पत्‍नी के साथ पाक के दुर्व्यवहार का मामला काफी चर्चा रही थी।

फोटोः वीडियो का स्क्रीनशॉट 
फोटोः वीडियो का स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान की सरकार ने वहां की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में कुलभूषण यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वे पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें वहां कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। कुलभूषण ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों पर अपनी मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में कुलभूषण यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब उनकी मां और पत्नी उनसे मिलने आई थीं तो वह काफी दबाव में थीं और उनकी आंखों में डर नजर आ रहा था। कुलभूषण ने कहा कि उनसे मिलने आईं उनकी मां पर साथ में आए भारतीय राजनयिक चिल्‍ला रहे थे। यह वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

वीडियो में कुलभूषण कह रहे हैं, “मुझे देखकर मेरी मां काफी खुश थी। मैं इसके लिए पाकिस्तान की सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैंने अपनी मां को बताया था कि मुझे यहां पर किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।“ हालंकि, वीडियो देखकर संदेह होता है। वीडियो में जाधव कह रहे हैं कि मुझे भारत के लोगों और सरकार से कहना है कि मैं भारतीय नौसेना का एक कमिशंड अधिकारी हूं। पहली नजर में साफ पता चल रहा है कि वीडियो में कुलभूषण जो भी बोल रहे हैं, वह दबाव में बोल रहे हैं। वीडियो में कुलभूषण बार-बार पाकिस्तान की सरकार का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उनपर कोई दबाव था।

बीते 25 दिसंबर को पाकिस्तान की इजाजत के बाद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद जाकर जेल में उनसे मुलाकात की थी। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में हुई इस मुलाकात में एक शीशे की दीवार के आर-पार मां-बेटे की मुलाकात कराई गई थी। लेकिन आरोप है कि इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ काफी बुरा बर्ताव किया था। मुलाकात से पहले उनके कपड़े बदलवाए गए, मंगलसूत्र और चूड़ियां तक उतरवाई गई थीं। यही नहीं हद तो तब पार हो गई जब कथित तौर पर उनके जूते भी उतरवा कर जब्त कर लिए गए। बाद में हंगामा मचने के बाद पाकिस्तान ने दलील दी थी कि उनके जूतों में कोई मेटल की चीज लगी हुई है जिसकी जांच चल रही है।

जाधव के परिवार के साथ दुर्व्यवहार पर भारतीय संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जवाब की मांग की थी। विपक्ष के दबाव में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मुद्दे पर राज्यसभा में बयान देना पड़ा था।

कुलभूषण को लेकर पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय नौसेना के कमांडर जाधव भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) के लिए काम कर रहे थे। हालांकि भारत का कहना है कि जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं लेकिन वे रॉ के लिए काम नहीं कर रहे थे।

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान के इलाके में अवैध तरीके से पाकिस्तान में दाखिल होने पर पकड़ लिया था। बाद में उनके खिलाफ जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोपों में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनायी थी। जिसके खिलाफ पिछले साल मई में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील दायर की थी। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव की सजा की तामील पर रोक लगा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Jan 2018, 4:30 PM