रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, विमान को उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट, 245 लोग हैं सवार

एक अधिकारी ने बताया कि डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक को 12.30 बजे फ्लाइट में कथित तौर पर बम होने का एक ईमेल मिला था। जिसके बाद इसे तुरंत डायवर्ट कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस से गोवा आ रही अज़ूर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया है। बस की सूचना के बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। खबरों की मानें तो इस विमान में 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर्स समेत 245 लोग सवार हैं।

दक्षिण गोवा में डाबोलिम हवाईअड्डे के निदेशक एस.वी.टी. धनमजय राव ने कहा कि अज़ूर एयर की फ्लाइट (AZV 2463) को तटीय राज्य में सुबह 4.38 बजे उतरना था। राव ने बताया, हमें बम की धमकी का एक ईमेल मिला और हमने जल्द ही एयरलाइंस से संपर्क किया और फिर विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया और वहां उतारा गया।

इसके पहले 9 जनवरी को मॉस्को-गोवा अजूर एयर ़फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी और गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई थी। जांच के बाद अगले दिन विमान गोवा में उतरा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia