दुनिया की खबरें: 'कनाडा व्यापार युद्ध जीतेगा' और इस देश में हवाई अड्डों पर एक दिवसीय हड़ताल

कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क’’ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, कनाडा व्यापार युद्ध जीतेगा: मार्क कार्नी

कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क’’ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है।

कार्नी कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता चुने गए हैं और वह जस्टिन ट्रूडो की जगह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्नी ने रविवार को अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह सुझाव देने के लिए भी निशाना साधा कि कनाडा को अमेरिका में उसके 51वें प्रांत के रूप में शामिल हो जाना चाहिए।

कार्नी (59) ने कहा, ‘‘अमेरिका कनाडा नहीं है। और कनाडा कभी भी, किसी भी रूप में, अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा। इसलिए, अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए...हॉकी की तरह कनाडा व्यापार में भी जीतेगा। लेकिन यह जीत आसान नहीं होगी। हम अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। हमें असाधारण काम करने होंगे...साथ मिलकर।’’

कनाडा के केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख कार्नी ने अपने संबोधन में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

कार्नी ने कहा, ‘‘हम जो बनाते हैं, जो बेचते हैं, जिस तरह से हम जीविकोपार्जन करते हैं, उस पर ट्रंप ने अनुचित शुल्क लगा दिए हैं। वह कनाडाई श्रमिकों, परिवारों और व्यवसायों को निशाना बना रहे हैं। हम उन्हें सफल नहीं होने दे सकते।’’

उन्होंने कहा कि कनाडाई सरकार अपने शुल्क के साथ सही तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है जिसका अमेरिका में अधिकतम प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार तब तक शुल्क को जारी रखेगी जब तक अमेरिकी हमें सम्मान नहीं देते... और मुक्त और निष्पक्ष व्यापार के लिए विश्वसनीय, भरोसेमंद प्रतिबद्धता नहीं देते।’’

कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने के ट्रंप के सुझाव की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कार्नी ने कहा, ‘‘अमेरिकी हमारे संसाधन, हमारे पानी, हमारा जमीन, हमारा देश चाहते हैं। एक पल के लिए इस बारे में सोचें। अगर वे सफल होते हैं, तो वे हमारे जीवन के तरीके को नष्ट कर देंगे।’’

ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए "आर्थिक बल" का इस्तेमाल करेंगे।

कार्नी ने कहा, ‘‘जीवन जीने का आनंद, संस्कृति और फ्रेंच भाषा हमारी पहचान का हिस्सा हैं। हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए, हमें उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। हम कभी भी किसी भी व्यापार सौदे के लिए उनका सौदा नहीं करेंगे।’’

उत्तरी सागर में दो जहाजों के टकराने से 23 लोगों की मौत, बचाव कार्य शुरू

उत्तरी इंग्लैंड के तट के नजदीक उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच सोमवार को हुई टक्कर में 23 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन के ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

ब्रिटिश आपात सेवा ने बताया कि इस हादसे के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है।

ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 शवों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्य अब भी लापता हैं।

ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले निकटवर्ती जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है।

आरएनएलआई लाइफ बोट एजेंसी ने कहा कि ‘‘ऐसी खबरें हैं कि टक्कर के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी।’’ उसने बताया कि तीन जीवनरक्षक नौकाएं तट रक्षक बल के साथ मिलकर घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य कर रही हैं।

जहाज की निगरानी रखने वाली वेबसाइट वेसल फाइंडर ने बताया कि माना जा रहा है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट है जो घटना के समय लंगर डाले हुए था। वहीं, मालवाहक जहाज की पहचान ‘सोलोंग’ के तौर पर की गई है जो स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था।

तट रक्षकों ने बताया कि ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सुबह 9:48 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 18 मिनट पर ) आपात संदेश आया। उसने बताया कि टक्कर लंदन से लगभग 250 किमी उत्तर में हल तट के नजदीक हुई।


जर्मनी में 13 हवाई अड्डों पर एक दिवसीय हड़ताल से अधिकतर उड़ानें हुईं प्रभावित

फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख तथा देश के अन्य सभी मुख्य गंतव्यों समेत जर्मनी के 13 हवाई अड्डों पर कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण सोमवार को अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी गईं।

हवाई अड्डों पर सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों ने आधी रात से 24 घंटे की हड़ताल शुरू की।

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने विमान यातायात प्रबंधन के हवाले से बताया कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिन में 1,116 उड़ाने वहां से रवाना होने वाली एवं वहां पहुंचने वाली थीं लेकिन उनमें से 1,054 को रद्द कर दिया गया। अन्य हवाई अड्डों पर भी विमान संचालन प्रभावित रहा।

तथाकथित ‘चेतावनी हड़ताल’ दो अलग-अलग वेतन विवादों से संबंधित है: हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों के लिए नए वेतन और सेवा शर्तों के अनुबंध पर वार्ता तथा संघीय और नगरपालिका सरकारों के कर्मचारियों के वेतन को लेकर एक व्यापक विवाद।

अर्जेंटीना में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण 16 की मौत,कई लापता

अर्जेंटीना के पूर्वी तट पर स्थित एक शहर में हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बचाव दल लापता बताए गए दर्जनों लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें दो लड़कियां और दो वयस्क शामिल हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बहिया ब्लैंका शहर में हुई बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में बह गए।

राजधानी ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में स्थित इस शहर से 1,450 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जिनमें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती मरीज़ भी शामिल हैं।

हाल के दिनों में बहिया ब्लैंका में लगभग 12 इंच (300 मिलीमीटर) बारिश हुई है, जबकि मासिक औसत लगभग पांच इंच (129 मिलीमीटर) है। हालांकि अगले 72 घंटे के लिए बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।


उ.कोरिया ने उत्तर-पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने अपनी पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी।

यह मिसाइलें ऐसे समय में दागी गयी है जब दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जा रहा है। उत्तर कोरिया इसे अतिक्रमण के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia