अब कश्मीर के लिए सायरन बजाएंगे पाकिस्तानी, पीएम इमरान भी मंत्रियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे

पाक सरकार ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ‘कश्मीर आवर’ का आयोजन करने का फैसला किया है। इस दौरान, पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान एक सायरन भी बजाया जाएगा। युवाओं, छात्रों से इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू और कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को भारत सरकार द्वारा खत्म करने के फैसले के बाद से पाकिस्तान इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान हर हथकंडे अपनाकर किसी न किसी रूप में इस मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान की सरकार ने नया पैंतरा अपनाया है। पाकिस्तान की सरकार ने लोगों से आगामी शुक्रवार दोपहर को पूरे पाकिस्तान में तीन मिनट तक खड़े होकर कश्मीरियों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने की अपील की है।

लोगों से इस प्रदर्शन की अपील खुद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने की है। दो दिन पहले सोमवार को देश को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया था कि कश्मीरियों के साथ एकता दिखाने के लिए हर शुक्रवार को दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पाक पीएम ने कहा था कि भारत ने अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया है और अब उनके पास खेलने के लिए कोई कार्ड नहीं बचा है, अब जो भी करना है, हम करेंगे।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भी एक बयान जारी कर लोगों से इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया है। पाक सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि सरकार ने 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे 'कश्मीर आवर' का आयोजन करने का फैसला किया है। सेना प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान, पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान एक सायरन भी बजाया जाएगा। उन्होंने युवाओं खासकर छात्रों से इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।


पाक सेना के प्रवक्ता के बयान के बाद पाक क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भी लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। आफरीदी ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री इमरान खान की अपील को अपना पूरा समर्थन दें और शुक्रवार को मुहिम में शामिल हों। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वही भी 12 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह 6 सितंबर को एक शहीद के घर जाएंगे और जल्द ही एलओसी का भी दौरा करेंगे।

पाक प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने लोगों से इस आह्वान में बड़ी संख्या में शामिल होकर कश्मीर पर दुनिया को एकजुटता का मजबूत संदेश देने की अपील की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अवान ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) लोग तीन मिनट तक खड़े रहकर कश्मीरी अवाम के साथ अपनी एकजुटता दिखाएं। उन्होंने कहा कि घरों में, दफ्तरों में, स्कूल-कॉलेजों में, हर जगह पर समाज के हर तबके के लोग इसे अंजाम देंगे। अवान ने कहा कि खुद पीएम इमरान खान अपने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इसी तरह सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री भी अपने-अपने इलाकों में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia