अमेरिका में ओमिक्रॉन का कहर! इस वैरिएंट से हुई पहली मौत, राष्ट्रपति बाइडेन के संपर्क में आने वाला कर्मचारी पॉजिटिव

सीडीसी के डेटा में बताया गया कि 11 दिसंबर को ओमिकॉन मामले का प्रतिशत 12.6 था और 18 दिसंबर को सप्ताह के अंत इसका प्रतिशत 73.2 हो गया। इससे पहले चार दिसंबर को खत्म हफ्ते में संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन केवल 0.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी ओमिक्रॉन का कहर बढ़ने लगा है। अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है। अमेरिका में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में कोविड-19 के नए साप्ताहिक मामलों में 73 प्रतिशत से अधिक मामले इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के सोमवार को यह जानकारी दी है।

सीडीसी के डेटा में बताया गया कि 11 दिसंबर को ओमिकॉन मामले का प्रतिशत 12.6 था और 18 दिसंबर को सप्ताह के अंत इसका प्रतिशत 73.2 हो गया। इससे पहले चार दिसंबर को खत्म हफ्ते में संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन केवल 0.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था। अमेरिका में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और और अब तक 48 राज्यों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला मामला एक दिसंबर को आया था।


वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाल ही में संपर्क में आने वाला व्हाइट हाउस का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। कर्मचारी 17 दिसंबर को श्री बाइडेन के संपर्क में आाया था। साकी ने कहा, “सोमवार सुबह मध्य-स्तर का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। तीन दिन पहले शुक्रवार को यह कर्मचारी एयर फ़ोर्स वन पर राष्ट्रपति के समीप लगभग 30 मिनट तक रूका था। इस कर्मचारी का राष्ट्रपति से नियमित रूप से संपर्क नहीं रहता।”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति की रविवार को एंटीजन जांच की गई और रिपोर्ट निगेटिव आई। सोमवार सुबह स्टॉफ के पॉजिटिव पाये जाने पर फिर से राष्ट्रपति की पीसीआर जांच की गई और रिपोर्ट निगेटिव आई। बुधवार को फिर से उनकी जांच की जाएगी।”


वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एयरफोर्स वन में उनके साथ आधे घंटे बिताने वाले एक कर्मचारी के सोमवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जो कि निगेटिव आई है। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के हवाले से कहा कि रविवार को बाइडेन के नियमित एंटीजन टेस्ट और मामले की सूचना मिलने के बाद पीसीआर टेस्ट सभी निगेटिव आए हैं।

साकी ने कहा कि बाइडेन अपने दैनिक कार्यक्रम को जारी रखेंगे क्योंकि रोग नियंत्रण और रोकथाम दिशानिर्देशों के लिए पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को एक एक्सपोजर के बाद क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Dec 2021, 8:57 AM