इजरायल के हमले में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दावा
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र के निदेशक मोआतासेम सलाह ने रविवार को बयान में कहा कि जब से इजरायल ने गाजा पर हमला करना शुरू किया है तब से लेकर अब तक गाजा पट्टी में 3,900 बच्चे मारे गए हैं और 8,067 मासूम घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।
फिलिस्तीन के गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन चिकित्सा केंद्र ने आरोप लगाया है कि इजरायल के लगातार हमलों में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है और दो बच्चे घायल हो रहे हैं। पिछले महीने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल द्वारा गाजा पर जमीन और हवा से हमले जारी हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र के निदेशक मोआतासेम सलाह ने रविवार को एक बयान में कहा कि जब से इजरायल ने गाजा पर हमला करना शुरू किया है तब से लेकर अब तक गाजा पट्टी में 3,900 बच्चे मारे गए हैं और 8,067 मासूम घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1,250 बच्चे अभी भी लापता हैं। बयान में यह भी कहा गया कि इजरायली हमले में मारे गए लोगों में 70 फीसदी बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग थे। हमास के 7 अक्टूबर को हमले के बाद से इजरायल गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है। हमास के हमले में 1,400 लोग मारे गए थे और कम से कम 239 लोगों को बंधक बना कर अपहरण कर लिया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia