कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, पाक आर्मी ने ट्वीट कर कश्मीर को बताया बेकार, उड़ रहा मज़ाक

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि कश्‍मीर के लोगों के सम्‍मान की रक्षा के लिए हर तरीके से तैयार और दृढ़ निश्चित हैं। कश्‍मीर, पाकिस्‍तान की गले की नस है और इस पर ऐसा कोई भी समझौता जो कश्‍मीरी भाइयों को आत्‍मनिर्णय का अधिकार देने से इनकार करे उस सहन नहीं करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत हुई है। इस बार पाकिस्तानी आर्मी ने पाकिस्तान की फजीहत कराई है। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर पाकिस्तनी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनर आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कश्मीर पाकिस्तान की जुगुलर वेन (गले नकी नस) है। इस ट्वीट में उन्होंने वेन की स्पेलिंग गलत लिख दी। उन्होंने ‘Vein’ की जगह ‘Vain’ (व्यर्थ) लिख दी। जनरल आसिफ गफूर ने जैसे ही यह गलती की सोशल मीडिया पर उनका और पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जाने लगा।

पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता के ट्वीट को आईएसपीआर के हैंडल से री-ट्वीट किया गया। बाजवा के बयान में कहा गया था, “पाकिस्तानी सेना कश्‍मीर के लोगों के सम्‍मान की रक्षा के लिए हर तरीके से तैयार और दृढ़ निश्चित है। कश्‍मीर, पाकिस्‍तान की गले की नस है और इस पर ऐसा कोई भी समझौता जो हमारे कश्‍मीरी भाइयों को आत्‍मनिर्णय का अधिकार देने से इनकार करे उस सहन नहीं किया जाएगा।”


ऐसा पहली बार नहीं है जब पकिस्तान की ओर से इस तरह की गलती की गई है। इससे पहले पाकिस्‍तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने इस तरह की गलती की थी। उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उन्‍होंने ट्वीट में सैटेलाइट की स्‍पेलिंग गलत लिखी थी। ऐसा करते ही वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान को कहीं से कोई कामयाबी नहीं मिली है। दुनिया के दूसरे देशों ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया कि यह भारत का आतंरिक मामला है। पाक पीएम इमरान खान इस मुद्दे को लगातार अपने देश में उठा रहे हैं और इसे जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर नाकामी के बाद इमरान खान कई बार भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia