पाकिस्तान में हुए धमाके में 52 हुई मरने वालों की संख्या, 40 से ज्यादा घायल, ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के पास विस्फोट

बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जॉन अचकजई ने बताया कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है और क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए बम धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। डॉन अखबार के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। अखबर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) अब्दुल रज्जाक शाही ने डॉन को हताहतों की संख्या की पुष्टि की। वहीं, सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा कि मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास यह धमाका हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इलाके के एसएचओ जावेद लाहरी के मुताबिक, अल-फलाह रोड पर मिलादुन्नबी के जुलूस के पास विस्फोट यह हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जॉन अचकजई ने बताया कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है और क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। जॉन अचकजई ने विस्फोट की निंदा करते हुए बताया कि विस्फोट में 10 लोग मारे गए हैं और 40 घायल हो गए। लेकिन अब मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Sep 2023, 1:35 PM