पाकिस्तान में सड़क हादसे से कोहराम, गिलगित-बलिस्तान में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद वाकील ने कहा कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके परिणामस्वरूप बस एक पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में सड़क हादसे से कोहराम मच गया है। यहां के गिलगित-बलिस्तान क्षेत्र में रविवार को यात्री बस के दुघर्टनाग्रस्त होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है। डॉन समाचार के मुतााबिक, पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद वाकील ने बताया कि यह दुर्घटना दियामेर जिले के बाबूसर पास पर हुई। यह बस स्कार्दू से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई थी।

पाकिस्तान में सड़क हादसे से कोहराम, गिलगित-बलिस्तान में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद वाकील ने कहा कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके परिणामस्वरूप बस एक पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानयी पुलिस और प्राशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर है।

पाकिस्तान में सड़क हादसे से कोहराम, गिलगित-बलिस्तान में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दर्दनाक मौत

पर्यटकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला बाबूसर पास मार्ग हर साल जून के अंत से अक्टूबर के महीने तक खुला रहता है। ऐसे में बड़े पैमाने पर सैलान यहां घूमने के लिए जाते हैं। बाबूसर टॉप पर भारी बर्फबारी के बाद यह बंद रहता है।

पाकिस्तान में सड़क हादसे से कोहराम, गिलगित-बलिस्तान में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दर्दनाक मौत

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Sep 2019, 3:00 PM