पाकिस्तान: कराची में कोरोना विस्फोट, 95 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के, पॉजिटिविटी रेट 20.22 प्रतिशत पहुंचा

कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के बीच कराची में कोरोना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र में पॉजिटिविटी दर बुधवार सुबह 20.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के बीच कराची में कोरोना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र में पॉजिटिविटी दर बुधवार सुबह 20.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ये जानकारी द न्यूज की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि नए आंकड़ों के अनुसार, शहर में बीते 24 घंटे में 6,048 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,223 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि 95 प्रतिशत पॉजिटिव मामलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि होने का संदेह है।

इस बीच, लाहौर की कोरोना पॉजिटिवटी दर बढ़कर 7 प्रतिशत, इस्लामाबाद की 4.5 प्रतिशत और रावलपिंडी की 4 प्रतिशत हो गई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर (एनसीओसी) के अनुसार, पाकिस्तान ने 24 सितंबर, 2021 के बाद से बीते 24 घंटों में, तीन महीने से ज्यादा समय पहले, कोरोनोवायरस संक्रमणों की सबसे ज्यादा संख्या 2,074 दर्ज की है।


एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद, पॉजिटिविटी रेट 4.70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कुल संक्रमणों की संख्या 13.09 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 96.2 प्रतिशत हो गई है क्योंकि 12.6 लाख लोग वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई हैं, जो 15 दिसंबर, 2021 के बाद सबसे ज्यादा है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,987 हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia