पाकिस्तान चुनाव में विरोधियों को चित करने वाले इमरान खान का इन विवादों से भी रहा है नाता

पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पीटीआई ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जहां अपनी जिंदगी में इमरान खान ने क्रिकेट और सियासत में ऊंचाइयों को छुआ तो इस बीच वे कई विवादों से भी घिरे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट की पिच पर अपनी तेज और स्विंग गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को बोल्ड कर चुके इमरान खान ने सियासत की पिच पर भी विरोधियों को चित कर दिया है। पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पीटीआई ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जहां अपनी जिंदगी में इमरान खान ने क्रिकेट और सियासत में ऊंचाइयों को छुआ तो इस बीच वे कई विवादों से भी घिरे।

अफेयर्स के किस्से

क्रिकेट करियर के बाद राजनीति के दंगल में कूदने वाले इमरान खान का सफर जितना उतार चढ़ाव भरा रहा है, उतना ही उनका नाता विवादों से भी रहा है। राजनीति में आने से पहले और आने के बाद तरहीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान अपने विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे, और सबसे ज्यादा चर्चा उनकी अलग-अलग लड़कियों से अफेयर्स को लेकर रही। कहा जाता है एक वक्त तो उनका अफेयर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से भी रहा। हालांकि तब बेनजीर प्रधानमंत्री नहीं थीं। यह उन दिनों की बात है जब वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं।

अपनी जिंदगी के अब तक के सफर में इमरान खान ने तीन शादियां कीं। पहली शादी जेमाइमा गोल्डस्मिथ से की जबकि रेहम खान इमरान की दूसरी पत्नी थीं। फिलहाल वो अपनी तीसरी पत्नी बुशरा के साथ रह रहे हैं। इमरान खान अपनी दूसरी शादी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। उनकी दूसरी बेगम रेहम खान ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए। अपनी किताब में रेहम ने लिखा है कि इमरान के नाजायज बच्चे हैं, किताब में रेहम ने इमरान पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है।

ड्रग्स लेने का आरोप

इमरान खान सिर्फ लड़कियों को लेकर ही चर्चित नहीं रहे, बल्कि कई और गलत वजहों से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। साल 1987 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कासिम उमर ने इमरान पर ड्रग्स लेना का आरोप लगाया था। कासिम ने तो यहां तक कहा था कि इमरान खुद ड्रग्स उपलब्ध भी कराते रहे हैं। हालांकि इस आरोप के बाद मामूली सी जांच-पड़ताल के बाद केस को बंद कर दिया गया था।

पाकिस्तान आर्मी के पसंदीदा हैं इमरान !

इमरान खान पर चुनाव जीतने के लिए कट्टरपंथियों से सांठगांठ के आरोप भी लगे। ऐसा आरोप लगा कि कट्टरपंथियों से समर्थन के चलते वो पाकिस्तान आर्मी के चहेते बने। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना नहीं चाहती थी कि वहां कोई स्थिर नागरिक सरकार सत्ता में आए, क्योंकि इससे प्रशासन पर उसका प्रभाव कम हो जाएगा। इमरान खान आतंकी ग्रुपों के साथ बातचीत का रास्ता अपनाने की सोच रखते हैं। इसी वजह से कई बार विपक्षी उनका तालिबानी खान कहकर भी विरोध करते रहे हैं। कहा जाता है कि पाकिस्तानी सेना ने इसलिए भी इमरान खान पर दांव खेला, क्योंकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) और पाकिस्तान पिपल्स पार्टी दोनों ही भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दे चुके हैं और आर्मी भारत से रिश्ते सुधारना नहीं चाहती।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia