पाकिस्तान : कराची यूनिवर्सिटी में धमाका, 5 की मौत, कई के घायल होने की खबर

कराची विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से दो विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से दो विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाले से बताया कि यह घटना चीन द्वारा फंडिंग टीचिंग सेंटर 'कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट' के पास हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट' के पास एक वैन में धमाका हुआ। बचाव और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं है।

जियो न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे। हालांकि, अभी तक घायलों की सही संख्या के बारे में सूचना नहीं मिली है।


शुरूआत में यह बताया गया था कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ था। लेकिन पुलिस ने अभी तक विस्फोट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia