पाकिस्तान: आम चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन के बाहर विस्फोट, EC ने मांगी रिपोर्ट, कहा- तय समय पर ही होगा चुनाव

साजिद सदोजई के मुताबिक, "विस्फोटक सामग्री कराची के रेड जोन क्षेत्र में ईसीपी कार्यालय की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी। विस्फोटक सामग्री में बॉल बेयरिंग नहीं पाए गए। बम में लगभग 400 ग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव से पहले पाकिस्तान फिर दहला है। खबरों के मुताबिक, कराची में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) कार्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दक्षिण साजिद सदोजई ने की है।

साजिद सदोजई के मुताबिक, "विस्फोटक सामग्री कराची के रेड जोन क्षेत्र में ईसीपी कार्यालय की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी। विस्फोटक सामग्री में बॉल बेयरिंग नहीं पाए गए। बम में लगभग 400 ग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था।"

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इस बम धमाके का तत्काल संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दक्षिण और जिला निगरानी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। ईसीपी ने कहा है कि पाकिस्तान सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके बावजूद पाकिस्तान में चुनाव निर्धारित तिथि-8 फरवरी को होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia