पाकिस्तान चुनाव LIVE: रूझानों में इमरान खान को बहुमत के आसार, नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझान में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है, और बहुमत के करीब है।

नवजीवन ग्राफिक्स
नवजीवन ग्राफिक्स
user

नवजीवन डेस्क

26 Jul 2018, 7:37 AM

इमरान खान की पार्टी बहुमत के करीब

पाकिस्तान चुनाव LIVE:  रूझानों में  इमरान खान को बहुमत के आसार, नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर
25 Jul 2018, 9:51 PM

इमरान की पार्टी 94 सीटों पर आगे, नवाज की पार्टी दूसरे स्थान पर

पाकिस्तान चुनाव LIVE:  रूझानों में  इमरान खान को बहुमत के आसार, नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर

पाकिस्तान में आम चुनाव में पड़े वोटों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान में त्रिशंकु संसद की संभावना दिख रही है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार शुरुआती रुझानों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे आगे चल रही है। इमरान की पार्टी नेशनल असेंबली की 94 सीटों पर जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 56 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 29 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है।

25 Jul 2018, 8:55 PM

शुरुआती रूझानों में त्रिशंकु संसद की संभावना, लाहौर से इमरान खान पीछे

पाकिस्तान में जारी आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझानों में त्रिशंकु संसद की संभावना दिख रही है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान की पार्टी पीटीआई नेशनल असेंबली की 60 जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 41 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 26 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है।

वहीं, इस चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे इमरान खान लाहौर की एनए-131 सीट पर पीएमएल-एन के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं।


25 Jul 2018, 7:24 PM

मतदान हुआ खत्म, थोड़ी देर में आने शुरू होंगे रुझान

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के लिए सुबह से चल रही वोटिंग खत्म हो गई है। पाकिस्तानी समय के मुताबिक मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक था, लेकिन कई बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ होने की वजह से कई बूथों पर समय समाप्त होने के बाद भी विटिंग की इजाजत दी गई।

मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतगणना का काम भी शुरू हो गया है। कुछ ही देर में नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

पाकिस्तान के आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ, इमरान खान और बिलावल भुट्टो की पार्टी के बीच है। इन सीटों के पर 3,549 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पाकिस्तान में 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 प्रतिशत सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।

25 Jul 2018, 5:06 PM

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान को नोटिस जारी किया

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान को नोटिस जारी किया है। मतदान के दौरान इमरान खान पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का आरोप लगा है। ऐसे में उनका वोट रद्द भी किया जा सकता है।

पूरे पाकिस्तान में मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 272 सीटों पर 3,549 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं समेत दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।


25 Jul 2018, 3:51 PM

रद्द हो सकता है इमरान खान का वोट

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान का वोट रद्द हो सकता है। उन पर मतदान के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का आरोप लगा है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है।

25 Jul 2018, 3:46 PM

पाकिस्तान आम चुनाव में दिग्गज हस्तियों ने वोट डाले

पाकिस्तान में हो रहे 11वें आम चुनाव के लिए प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने वोट डाले। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने लाहौर के मॉडल टाउन में वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने लोगों से देश के मुकद्दर को बदलने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "आज वह दिन होगा जब पीएमएल-एन की जीत होगी।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
शाहबाज शरीफ

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने इस्लामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला, जहां से वह भी चुनाव लड़ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मौजूदा स्थिति को बदलने के लिए जनता से वोट देने का आग्रह किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
इमरान खान

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने लरकाना में वोट डाला। उन्होंने क्वेटा में आतंकवादी हमले और साथ ही सिंध के लरकाना और संघार इलाकों में हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
बिलावल भुट्टो

मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने लाहौर में अपना वोट डाला। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कराची में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार

मतदान करने वाली शख्सियतों में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के मौलाना फजल-उर-रहमान और क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम और उनकी मां भी शामिल रहीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी

अनुभवी अभिनेत्री और निर्माता समीना पीरजादा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया। अभिनेत्री मावरा होक्केन ने भी अपनी तस्वीर को 'वोट' शीर्षक के साथ ट्वीट किया।


25 Jul 2018, 2:44 PM

पंजाब शहर के खुहाब गांव की महिलाएं पहली बार पाकिस्तान चुनाव में ले रही हैं हिस्सा

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस

पाकिस्तान में हो रहे 11वें आम चुनाव के लिए लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इस बार एक ऐसे गांव की महिलाएं भी वोट डाल रही हैं, जिन्हें इससे पहले कभी वोट डालने की मंजूरी नहीं थी। पंजाब शहर के खुहाब गांव की महिलाएं पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार इस चुनाव में वोट डाल रही हैं।

‘डेली पाकिस्तान’ के मुताबिक, मतदान शुरू होने के बाद महिलाएं मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इन चुनावों में 10.59 करोड़ लोग मतदान के लिए पंजीकृत हैं, जिनमें 4.7 करोड़ महिलाएं हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

25 Jul 2018, 1:55 PM

पाकिस्तान चुनाव में हाफिज सईद के वोट देने पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तान में मतदान जारी है। चुनाव पर भारत की निगाहें भी टिकी हुई हैं। पाकिस्तान चुनाव में हाफिज सईद के वोट देने और चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हाफिज सईद एक आतंकवादी है। पाकिस्तान का लोकतंत्र ऐसे लोगों की वजह से खतरे में है।”


25 Jul 2018, 1:50 PM

लाहौर के पोलिंग बूथ में जाने से कुछ मतदाताओं को आर्मी ने रोका

लाहौर के पोलिंग बूथ में जाने से कुछ मतदाताओं को आर्मी ने रोक दिया है। मतदाताओं का कहना है कि आर्मी ने यह कह कर रोक दिया है कि पोलिंग बूथ में पहले से ही महिला मतदाताएं मौजूद हैं। मतदाताओं का कहना है कि यहां पर दो बूथ हैं, दोनों ही बूथों में आर्मी ने जाने से रोक दिया है।

25 Jul 2018, 1:37 PM

पाकिस्तान: क्वेटा धमाके में मरने वालों की संख्या 31 हुई

पाकिस्तान में हो रहे मतदान के बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके में मरने वाली की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।


25 Jul 2018, 12:58 PM

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की सेना को कमजोर करने में भारत की मदद की: इमरान खान

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने इस्लामाबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की सेना को कमजोर करने में भारत की मदद की है। उन्होंने कहा कि भारत को इस बात की फिक्र है कि अगर इमरान खान प्रधानमंत्री बने तो वे सिर्फ पाकिस्तान के बारे में सोचेंगे।

25 Jul 2018, 12:29 PM

क्वेटा बम धमाके में 25 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में हो रहे चुनाव के बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में बम धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।


25 Jul 2018, 12:19 PM

पाकिस्तान चुनाव के कवरेज पर पाकिस्तानी प्राइवेट मीडिया पर रोक

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने पाकिस्तानी प्राइवेट मीडिया के चुनाव कवरेज पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने कहा है कि प्राइवेट चैनल चुनाव को प्रसारित ने करें।

25 Jul 2018, 12:14 PM

मुंबई हमले का आरोपी हाफिज सईद ने लाहौर में वोट डाला

मुंबई हमले का आरोपी हाफिज सईद ने लाहौर में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। चुनाव में हाफिज सईद की पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।


25 Jul 2018, 11:55 AM

पाकिस्तान में मतदान के बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में बम धमाका

पाकिस्तान में मतदान जारी है। मतदान के बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में बम धमाका हुआ है। धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

पाकिस्तान के आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दलों के 3,459 उम्मीदवार मैदान में हैं। अन्य 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यों के लिए आरक्षित हैं। चुनाव कराने के लिए लगभग 16 लाख कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia