कश्मीर मुद्दे पर इमरान के मंत्री ने भारत समर्थक देशों को भी दी धमकी, कहा- नहीं बख्शेंगे, सभी पर दागेंगे मिसाइल

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मंत्री अली अमीन गंडापुर ने कश्मीर में जारी ‘भारतीय अत्याचार पर दुनिया की चुप्पी’ पर अफसोस जताया। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर भारत के साथ तनाव बढ़ता है तो पाक युद्ध के लिए बाध्य होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को युद्ध की धमकी दी है। भारत के साथ पाकिस्तान ने दूसरे देशों को भी अंजाम भूगतने की धमकी दी है। इमरान खान सरकार के एक मंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर 'दुनिया की चुप्पी' पर सवाल उठाया और जंग की धमकी दे डाली। कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि युद्ध हुआ तो पाकिस्तान अगर एक मिसाइल भारत पर छोड़ेगा तो दूसरी उसके समर्थक देश पर। यह बयान अली अमीन गंडापुर ने एक समारोह में दिया और अपनी विचित्रता के कारण इसका वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, गंडापुर ने कश्मीर में जारी 'भारतीय अत्याचार पर दुनिया की चुप्पी' पर अफसोस जताया। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर कश्मीर पर भारत के साथ तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान युद्ध के लिए बाध्य होगा। जो कश्मीर मामले में भारत के साथ खड़े हैं, उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। अगर एक मिसाइल भारत पर दागी जाएगी तो दूसरी उसके समर्थक पर दगेगी। उन्हें इसके लिए तैयार रहना ही होगा।"


बाद में एक टीवी शो में गंडापुर की यह बात उठी। टीवी एंकर ने उनसे पूछा, "अगर कोई मुस्लिम देश भारत का समर्थन करता है तो क्या उस पर भी मिसाइल दागी जाएगी?" इस पर गंडापुर ने कहा, "हां।"

यह पहली बार नहीं है जब इमरान सरकार के किसी मंत्री ने भारत को युद्ध की धमकी दी है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद भी कई बार भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। यही पीएम इमरान भी भारत को जंग की धमकी दे चुके हैं। दरअसल पकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कई बार उठा चुका है। लेकिन उसे अब तक किसी देश से समर्थन नहीं मिला। यही वजह है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं दुनिया के देशों का कहना है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है, ऐसे में वो इस मामले में दखल नहीं दे सकते। यही वजह है कि इमरान खान और उनके मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Oct 2019, 9:36 AM