पाकिस्तान: नवाज शरीफ को जेल में नहीं मिला बिस्तर, अपनी लीगल टीम से की शिकायत

पाकिस्तान में रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद नवाज शरीफ से उनके के भाई शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शाहबाज और मरियम की बेटी मेहरूनिसा ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ये लोग मुलाकात करने के लिए विशेष विमान से लाहौर से इस्लामाबाद आए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद हैं। इस बीच नवाज शरीफ ने जेल में अनपी लीगल टीम से मिलकर जेल में बिस्तर नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने अपनी लीगल टीम से यह भी कहा कि उन्हें जेल में फंखे में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में ‘बी श्रेणी’ की सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे पहले कहा गया था कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी को ‘बी श्रेणी’ की सुविधा दी गई है।

इस बीच जेल में नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम से उनके परिजनों ने मुलाकात की। जेल में दोनों से मुलाकात के लिए पहुंचने वालों में नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शाहबाज और मरियम की बेटी मेहरूनिसा शामिल थीं। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ये लोग मुलाकात के लिए विशेष विमान से लाहौर से इस्लामाबाद आए थे। नवाज और मरियम ने शनिवार रात जेल अधीक्षक के कमरे में परिजनों से मुलाकात की और यह दो घंटों से अधिक समय तक जारी रही।

वहीं पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने जेल में शरीफ और मरियम से मुलाकात नहीं की है। जेल प्रशासन ने गुरुवार का दिन मुलाकात के लिए तय किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात की मुलाकात के लिए सरकार से विशेष इजाजत ली गई थी। इस मुलाकात के कुछ समय पहले शाहबाज शरीफ ने लाहौर में एक प्रेस सम्मेलन कर बताया था कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के ट्रायल को लेकर अस्थाई सरकार के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी कानूनी और राजनीतिक विकल्पों का उपयोग करेगी।

इस बीच पंजाब के गृह विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनके दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर के औपचारिक अनुरोधों पर अदियाला जेल में उन्हें 'बेहतर वर्ग' की श्रेणी में शामिल कर दिया है जबकि मरियम ने इसका आवेदन करने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में नवाज शरीब को 10 और मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia