पाकिस्तान: शहबाज सरकार का इमरान की पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई, नौ के राजनयिक पासपोर्ट रद्द किए

सरकार ने खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा और आगजनी को लेकर पीटीआई के कई नेताओं और समर्थकों को हिरासत में लेकर पीटीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोटो - @PTIofficial
फोटो - @PTIofficial
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नौ नेताओं के राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। समा टीवी ने बताया कि पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, आजम स्वाति, परवेज खट्टक, अली अमीन गंडापुर, फारुख हबीब, औन अब्बास, जरताज गुल और अली मुहम्मद खान के पासपोर्ट रद्द किए गए हैं।

इसके अलावा, इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी के सहयोगी शेख राशिद अहमद का राजनयिक पासपोर्ट भी निलंबित कर दिया गया है।


सरकार ने खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा और आगजनी को लेकर पीटीआई के कई नेताओं और समर्थकों को हिरासत में लेकर पीटीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। तब से पीटीआई के दर्जनों नेताओं ने पार्टी और राजनीति को पूरी तरह से छोड़ दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia